Site icon News Jungal Media

Skoda Kylaq Bookings Open: Kylaq की बुकिंग शुरू वेरिएंट्स और कीमतों का खुलासा, Tata और Maruti के लिए बढ़ी चुनौती !

Skoda Kylaq Bookings Open

Skoda Kylaq Bookings Open: यूरोपियन वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारतीय बाजार में Compact SUV सेगमेंट में नवंबर 2024 में नई एसयूवी को लॉन्‍च (Skoda Kylaq launch) किया गया है। इस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स और कीमतों की घोषणा (Kylaq Price Announcement) कर दी गई है।

भारतीय बाजार में Skoda की ओर से कुछ समय पहले ही नई एसयूवी के तौर पर Skoda Kylaq को लॉन्‍च किया गया है। लॉन्‍च के करीब एक महीने में इसके सभी वेरिएंट्स के साथ ही उनकी कीमतों की घोषणा भी कर दी गई है।

एसयूवी के कितने वेरिएंट्स लाए गए हैं इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। कितने रुपये में बुकिंग करवाई जा सकती है। आइए जानते हैं।

Skoda Kylaq Variants

कंपनी की ओर से इस एसयूवी के कुल वेरिएंट्स लाए गए हैं। जिनमें शामिल हैं। इसके बेस वेरिएंट के तौर पर Classic को ऑफर किया गया है |

इसके मिड वेरिएंट के तौर पर Signature और Signature+ को उपलब्‍ध (skoda kylaq review) करवाया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट के तौर पर Prestige को लाया गया है।

कितनी है कीमत (Skoda Kylaq Price)

लॉन्‍च के समय इसके सिर्फ बेस वेरिएंट की कीमत को सार्वजनिक किया गया था। लेकिन अब इस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स और कीमतों का एलान किया गया है।

एसयूवी की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये (škoda kylaq price in india) है। इसके बाद इसके अन्‍य वेरिएंट्स की एक्‍स शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

Skoda Kylaq Delivery Date

कंपनी ने लॉन्‍च के समय ही इस बात की जानकारी दी थी कि एसयूवी की कीमतों का एलान 2 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। इसके साथ ही बुकिंग को भी शुरू कर दिया जाएगा। 27 January 2025 से इसकी डिलीवरी को भी शुरू कर (Skoda Kylaq Bookings Open) दिया जाएगा।

read more : New Mahindra BE 6e: महिंद्रा ने लॉन्च की महिंद्रा BE 6e SUV जानें कीमत, फीचर्स और रेंज की पूरी जानकारी !

कैसे हैं फीचर्स (Skoda Kylaq Features)

कंपनी की ओर से Skoda Kylaq में शाइनी ब्‍लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्‍ट्रिकली एडजस्‍टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ (skoda kylaq sunroof features), 20.32 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्‍टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। 

कितनी है सुरक्षित (Skoda Kylaq Safety Features)

Skoda Kylaq SUV में सुरक्षा का भी काफी ध्‍यान रखा गया है। एसयूवी में स्‍टैंडर्ड तौर पर 25 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं |

जिनमें छह एयरबैग, ब्रेक डिस्‍क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्‍शन कंट्रोल सिस्‍टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्‍टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स (skoda kylaq specifications)शामिल हैं।

read more : Ola Gig Electric Scooter: OLA ने मचाई धूम सिर्फ 39,999 में लॉन्च किया शानदार इलेक्ट्रिक 
 स्कूटर !

कितना दमदार इंजन (Skoda Kylaq Engine Specifications)

स्‍कोडा की ओर से काइलैक एसयूवी में एक लीटर की क्षमता वाला टीएसआई इंजन दिया है। इस इंजन से 85 किलोवाट की पावर और 178 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प को दिया गया है।

Skoda Kylaq vs Rivals

Skoda Kylaq को Compact SUV Segment में लाया गया है। इस Segment में भारत में पहले से ही Maruti Suzuki Breeza, Kia Sonet, Hyundai Venue, Tata Nexon है।

इन एसयूवी के साथ ही इसका सीधा मुकाबला Renault Kiger और Nissan Magnite के साथ (Kylaq SUV competition) भी होगा।

कुछ ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

कंपनी की ओर से इस एसयूवी के 33333 ग्राहकों को बड़ा फायदा दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इन ग्राहकों को तीन साल का स्‍टैंडर्ड में‍टेनेंस पैकेज फ्री में दिया जाएगा। 

read more : Honda Activa Ev: होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक, भविष्य की सवारी !

Exit mobile version