Effects of smoking

Smoking and Health Bulletin : 30 साल से सिगरेट पीता था शख्स, गले में उग आए बाल; समस्या देख डॉक्टर भी हैरान

Smoking and Health Bulletin : लगातार 30 सालों तक सिगरेट पीने (Effects of smoking) के चलते 52 साल के ऑस्ट्रियाई व्यक्ति में एक रेयर कंडीशन सामने आई है | ये कंडीशन है- एंडोट्रैचियल हेयर ग्रोथ | डॉक्टरों को उसके गले के अंदर कुछ ऐसा दिखा कि वह हैरान रह गए |

Smoking and Health Bulletin

30 साल तक हर दिन एक पैकेट सिगरेट पीने वाले 52 साल के ऑस्ट्रियाई व्यक्ति में एक बेहद ही रेयर कंडीशन सामने आई है | ये कंडीशन है- एंडोट्रैचियल हेयर ग्रोथ | इसमें उसके गले के अंदर बाल उगने लगे | हालत ऐसी बिगड़ी कि उन्हें 14 सालों तक बार बार गले से बाल निकलवाने पड़े क्योंकि उनकी स्मोकिंग के चलते ये बाल बढ़ते रहे |

Health Effects of Smoking on Your Body

अमेरिकन जर्नल ऑफ केस रिपोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मरीज पहली बार 2007 में खराब आवाज, सांस लेने में कठिनाई और पुरानी खांसी (Smoking and Health Bulletin)की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास गया था |

Health Effects of Smoking on Your Body

उन्होंने डॉक्टरों को खांसी का कारण एक बार गले से 5 सेमी लंबे बाल निकलने की बात बताई और कहा कि वह 1990 से सिगरेट (smoking – effects on your body) पी रहे हैं | उन्होंने यह भी बताया कि उसे ये लक्षण 2006 में शुरू हुए थे |

इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी ब्रोंकोस्कोपी की और पाया कि उनके गले के उस हिस्से में कई बाल आ रहे हैं, जहां बचपन में डूबने की घटना के बाद उनकी पहले सर्जरी हुयी थी |

10 साल की उम्र में, उस व्यक्ति की ट्रेकियोटॉमी की गई थी – जिसमें उसके फेफड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करने के लिए एक एयर ट्यूब लगाने के लिए उसके ऑक्सीजन पाइप को काटना पड़ा था | बाद में उसके कान से त्वचा और कार्टिलेज ग्राफ्ट का उपयोग करके छेद को बंद कर दिया गया.यहीं पर बाद में बाल उगना शुरू हो गए |

Health Effects of Smoking

इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की और छह से नौ 2 इंच लंबे बाल हटा दिए, लेकिन वे फिर से उग आए | लगातार 14 सालों तक, वह व्यक्ति उन्हें निकलवाने के लिए हर साल अस्पताल जाता रहा |

Health Effects of Smoking

डॉक्टरों के अनुसार, सिगरेट पीने (Health Risks of Smoking Tobacco) की आदत के कारण उनके बाल बढ़े थे | 2022 में उस व्यक्ति के सिगरेट छोड़ने के बाद ही यह स्थिति रुकी और डॉक्टरों ने एंडोस्कोपिक आर्गन प्लाज्मा कोएगुलेशन किया,जिसमें हेयर सेल्स का जलना शामिल है | इस प्रक्रिया के एक साल बाद, गले से दो और बाल निकाले गए और एक और कोएगुलेशन किया गया | तब से उनके गले में बालों के बढ़ने की कोई सूचना नहीं मिली है |

Read More : Loneliness Effects On Health : क्या अकेलापन शारीरिक सेहत के साथ मानसिक सेहत के लिए भी नुकसानदेह ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *