वाराणसी हवाई अड्डे के बाथरूम में एक करोड़ रुपये कीमत का तस्करी का सोना बरामद किया गया

सूचना पर सुरक्षा कर्मी हरकत में आ गए। बाथरूम को घेरे में लिया और यात्रियों को जाने से रोक दिया और बमनिरोधक दस्ते ने जांच की।

News Jungal Desk :- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे के बाथरूम में शुक्रवार को करीब एक करोड़ रुपये कीमत का तस्करी का सोना बरामद किया गया है। और बताया गया है कि किसी यात्री ने इसे बाथरूम में छिपाया था। पुलिस अब यात्रियों के डाटा को खंगाल रही है।

सफाई करते समय मिला पैकेट

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर सुबह के वक्त एक सफाईकर्मी बाथरूम की नियमित सफाई के लिए पहुंचा था। और उसने अपने काम शुरू किया तो टॉयलेट के कमोड में एक पैकेट दिखा। और पैकेट काले रंग के टेप से लिपटा हुआ था। उसे देखकर सफाई कर्मी के होश उड़ गए। उसे लगा कि कुछ संदिग्ध है। और उसने तत्काल सुरक्षाकर्मियों को मामले की जानकारी दी।

सुरक्षाकर्मियों ने स्कैन किया पैकेट

सूचना पर सुरक्षा कर्मी हरकत में आ गए है । उन्होंने तत्काल बाथरूम को घेरे में लिया और यात्रियों को जाने से रोक दिया। मौके पर पहुंचे बमनिरोधक दस्ते ने जांच की। पैकेट को स्कैन किया को थोड़ी राहत की सांस ली। और इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पैकेट को खोला तो उसमें सोने के 16 बिस्किट निकले। और अधिकारियों की ओर से बताया गया है इस सोने का कुल वजन एक किलो 866 ग्राम है। इसकी बाजार में एक करोड़ से ज्यादा कीमत है।

शारजाह से देर रात आई थी फ्लाइट

हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि देर रात सऊदी के शारजाह से एक फ्लाइट आई थी। और एक स्थानीय रिपोर्ट में कहा गया है कि तस्करी के सोने पर भी शारजाह की मोहर है। और पुलिस को आशंका है कि शारजाह से ही इस सोने को लाया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और बता दें कि इससे पहले लखनऊ के अमौसी हवाइअड्डे पर भी कई बार तस्करी का सोना पकड़ा गया है।

Read also: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने लिया ये फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *