Site icon News Jungal Media

हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, 2 दिन होगी भारी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 26 व 27 नवंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना है. मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ बना रहेगा. हिमाचल में 23 नवंबर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने जा रहा है

  News jungal desk : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी (Snowfall and Rain) के आसार बन रहे हैं । हालांकि, बीते 12 दिन से प्रदेश में मौसम ड्राई चल रहा है । लेकिन प्रदेश में बीते एक सप्ताह में 5 डिग्री तक अधिकतम पारा गिरा है । और साथ ही न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की गई है और लाहौल स्पीति का पारा माइनस में लुढ़क गया है ।

दरअसल, शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र ने दो दिन प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश बर्फबारी का अनुमान लगाया है । और इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अंदेशा जताया गया है . हालांकि, कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है ।

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 26 व 27 नवंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना है. मैदानी व निचले भागों में मौसम साफ बना रहेगा. हिमाचल में 23 नवंबर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने जा रहा है. हालांकि, प्रदेश के सभी भागों में 28 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा. वहीं, लेह मनाली हाईवे, काजा मनाली एनएच और शिंकुला दारचा मार्ग अगले छह माह के लिए बंद हो गए हैं. फिलहाल, लाहौल के दारचा तक गाड़ियां आ जा सकती हैं ।

शिमला में अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री, मंडी के सुंदरनगर 25.4, भुंतर 25.3, कल्पा 16.5, धर्मशाला 24.0, ऊना 26.6, नाहन 23.8, केलांग 11.6, सोलन 25.2, मनाली 16.7, कांगड़ा 25.5, मंडी 23.8, चंबा 25.0, डलहौजी 16.8, जुब्बड़हट्टी 20.8, कुफरी 13.5, नारकंडा 14.8, रिकांगपिओ 19.6, सेऊबाग 22.0, धौलाकुआं 25.9, बरठीं 24.3 और मशोबरा में 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, लाहौल स्पीति के केलांग में न्यूनतम पारा माइनस 2.6 डिग्री दर्ज किया गया है ।

Read also : कोर्ट में मनीष स‍िसोद‍िया बोले- दिक्कत होती है, CBI ने कहा- आरोपियों की तरफ से हो रही देरी

Exit mobile version