रामनवमी पर हुए हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा

 इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे में 35 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां चल रहे राहत-बचाव कार्य में कई लोगों ने धर्म से इंसानियत से ऊपर रखा है. इन लोगों का रोज चल रहा है. वे बिना कुछ खाए-पिये मानवता की सेवा में लगे हैं. इनका कहना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है ।

News Jungal Media desk :  मध्य  प्रदेश  के इंदौर में 30 मार्च को दर्दनाक हादसा हो गया है । यहां के बेलेश्वर महादेव मंदिर में कुआं धंस गया. इस हादसे में 35 लोगों की जान चली गई. यहां राहत-बचाव कार्य अभी भी चल रहा है. इस खौफनाक मंजर के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी परवाह न करते हुए दूसरों की जिंदगियां बचा रहे हैं । और इन लोगों ने धर्म के ऊपर इंसानियत को रखा हुआ है । और इस दर्दनाक हादसे के बीच जो लोग दूसरों की जान बचा रहे हैं . और उनमें कुछ लोगों का रोजा चल रहा है । वे बिना कुछ खाए-पिये इंसानियत की सेवा में लगे हुए हैं ।

रोजा के वक्त इंसानियत की सेवा कर रहे लोगों में से एक हैं माजित फारूकी है और उन्होंने बताया कि सबसे पहले वे हादसे वाली जगह पर पहुंचे थे । और उन्होंने खुद तो डूबते लोगों की मदद करी, साथ ही दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित. माजिद ने दूसरे लोगों को इकट्ठा किया और बचाव कार्य में लग गए है । माजिद ने बताया कि हादसे के वक्त नजारा खौफनाक था । और हर तरफ बस चीख-पुकार मची हुई थी । और लोग अपनों को तलाशने के लिए हर जतन कर रहे थे और कई लोग रो-रोकर अपने परिजनों का इंतजार कर रहे थे ।

हवन होते वक्त हुआ हादसा
गौरतलब है कि इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में ये हादसा रामनवमी पर उस वक्त हुआ, जब वहां हवन चल रहा था । जबरदस्त भीड़ के बीच कुछ लोग बावड़ी की जाली पर बैठ गए । उसी दौरान बावड़ी की छत धंस गई देखते-देखते कई लोग उसमें गिरते चले गए थे । बावड़ी करीब 40 फीट गहरी है । जिसमें करीब 7 फीट तक पानी था। हादसे होते ही हड़कंप मच गया लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई थी । इसकी खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अफसर सहित टीम और नेता मौके पर पहुंच गए और फौरन बचाव कार्य शुरू किया है । कुछ लोगों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया है । लेकिन कई लोग डूब गए थे।

18 लोग अस्पताल में भर्ती, दो डिस्चार्ज हुए- कलेक्टर
इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में की दुर्घटना पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैया राजा टी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए हैं । और उन्होंने बताया कि हादसे में 35 लोगों की मौत हो चुकी है । 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया था । उनमें से दो लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है । और एक शख्स लापता है । सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव एवं राहत काम में जुटी हुई हैं ।

Read also : UP: महिला ने खुद लगाई झोपड़ी में आग, उन्नाव में टला कानपुर देहात जैसा हादसा,जानें पूरा मामला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top