Site icon News Jungal Media

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर होने जा रहा है कुछ ऐसा, जिसे हरियाणा के किसान बता रहे अपनी जीत

Delhi–Mumbai Expressway: हरियाणा के पलवल और नूंह जिले के किसानों ने केंद्रीय राज्य मंत्री और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। किसानों का कहना है कि इस कट से उन्हें बहुत लाभ मिलेगा।

News Jungal National desk: निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेस वे पर मंडकोला नोरंगाबाद में कट को लेकर गत 1 जनवरी से धरने पर बैठे नूंह और पलवल के 80 गांवों के किसानों को अब जीत मिल चुकी है। सोमवार को पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर की अगुवाई में दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिला। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य एवं मंडकोला नौरंगाबाद कट संघर्ष समिति के संयोजक बलजीत डागर द्वारा इसकी पुष्टि की गई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विभागीय अधिकारियों से बातचीत के बाद दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कट देने की मंजूरी दे दी है। अब इससे ना केवल मेवात बल्कि पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले के लोग भी लाभ ले सकेंगे। इस कट के मिलने से यहां उद्योग धंधों को स्थापित करने में मदद और बढावा मिलेगा। यह कट सिलानी रोड पर होगा।

मंडकोला-नौरंगाबाद कट संघर्ष समिति के संयोजक बलजीत डागर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत के दौरान उन्होंने लोगों की मांग को समझते हुए कट के लिए अधिकारियों को आदेश दे दिए हैं। यह कट जंक्शन से केएमपी रोड के साथ चलकर सिलानी रोड पर दिया जाएगा, जिससे हरियाणा सरकार इसे आसानी से नूंह पलवल रोड पर भी ला सकती है। उन्होंने बताया की दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे पर कट नूंह-पलवल जिले के 80 गांवों द्वारा संयुक्त मांग की जा रही थी। दोनों जिले के किसानों की हजारों एकड़ भूमि इस हाईवे में गई है। जहां कट की मांग हैं वो ऐसा जंक्शन है, जहां दिल्ली-मुंबई हाईवे, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे तथा फरीदाबाद हाईवे आकर मिलते है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर धरना स्थल पर आकर धरने प्रदर्शन का समापन करेंगे।

कट के लिए संघर्ष करते हुए एक किसान की हो गई थी ठंड से मौत
बता दें की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कट देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे एक किसान की कड़ाके की ठंड के कारण मौत हो चुकी है। मृतक किसान का नाम 60 वर्षीय रामखिलाड़ी निवासी मंडकोला है, जिसको लेकर किसानों ने धरना और भी तेज कर दिया था और वह सरकार से आरपार के मूड में नजर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही सोमवार को उनकी मांग पूरी हुई सभी किसानों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

Read Also: एनडीआरएफ की टीम गाजियाबाद से तुर्की रवाना

Exit mobile version