News Jungal Desk :- सोनीपत Sonipat के राठधाना गांव में 12 गांव की सरोहा खाप ने फैसला लिया है कि जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक बीजेपी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं का गांव में घुसने पर बैन लगा दिया गया है. गांव में आए तो सुरक्षा के जिम्मेवार बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता खुद होंगे.
पहलवानों के समर्थन में शुक्रवार को हरियाणा में पंचायतों का दौर जारी है. इसको लेकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में पहलवानों के समर्थन में खापों की सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत चल रही है. बताया जा रहा है कि इस महापंचायत में पहलवानों के समर्थन में खापें कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं.वहीं सोनीपत के गांव राठधाना में हुई सरोहा खाप की 12 गांव की पंचायत ने बड़ा फैसला लिया है. इस खाप में फैसला लिया गया है कि बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं की एंट्री पर बैन रहेगा. गांव में किसी सभा की बात तो दूर किसी भी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता और बीजेपी को समर्पित पार्टी को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा
यह भी पढ़े : एक लाख रूपये छीन भाग निकले बदमाश,100 मीटर की दूरी पर वारदात को दिया अंजाम