News Jungal Media

एक-दूजे के हुए साउथ एक्ट्रेस Amala Paul बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, तस्वीर देख फैंस लुटा रहे प्यार

News jungal desk :– फैंस को एक गुड न्यूज़ दी है। एक्ट्रेस अमाला पॉल (Amala Paul) ने हाल ही में रिवील किया था कि वो शादी करने वाली हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस अमाला पॉल (Amala Paul) अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई (Jagat Desai) संग शादी के बंधन में बंद गई है। खुद एक्ट्रेस ने फैंस के सामने अपनी शादी का ऐलान किया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर सभी को ये खुशखबरी दी। अब कपल की वेडिंग तस्वीर भी सोशल मीडिया (social media) पर सामने आ गई हैं जिन्हें देखने के बाद फैंस भी कपल पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कपल का वेडिंग लुक-couple’s wedding look

एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया (social media) अकाउंट से अपने स्पेशल डे की तस्वीर शेयर की हैं। ये शादी किसी फेयरी टेल वेडिंग की तरह दिखाई दे रही है। दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

फैंस का रिएक्शन-Fans reaction

अब एक्ट्रेस अमाला पॉल (Amala Paul) का ये पोस्ट सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया है। फैंस अब कपल को शादी बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही सेलेब्स भी एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर बधाई देते दिखाई दे रहे हैं। इस खूबसूरत जोड़ी की शादी की फोटोज फिलहाल सोशल मीडिया (social media) पर बार-बार देखी जा रही हैं। अगर आप कमेंट बॉक्स पर एक नजर डालेंगे तो आपको यहां सिर्फ प्यार ही प्यार दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें:–कॉफी विद करण शो में Sara ने बताई Shubman Gill की सच्चाई , बताया किसे डेट कर रहे हैं क्रिकेटर

Exit mobile version