News Jungal Media

सपा विधायक इरफान के असलहा का लाइसेंस हुआ निलंबित,रिवाल्वर और बंदूक भी हुई जब्त

NEWS JUNGAL DESK :- सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पुलिस की सिफारिश के बाद डीएम कोर्ट ने विधायक इरफान का असलहा का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही कोर्ट ने विधायक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। विधायक इरफान सोलंकी के पास असलहा का लाइसेंस है। इरफान पिछले कई महीने से महराजगंज जेल में है बन्द जिसमे आगजनी, बांग्लादेशी नागरिक को बसाने के अलावा कई मामलों में विधायक के खिलाफ कई केस दर्ज है। अप्रैल महीने में कमिश्नरी पुलिस ने विधायक की संपत्तियों और असलहों को जब्त करने की कार्यवाही शुरू की थी । इस दौरान अब तक विधायक और उनके करीबियों की करीब 160 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। इसी कार्यवाही के दौरान पुलिस ने विधायक की रिवाल्वर revolverऔर बंदूक को भी जब्त किया था। जब्त करने के बाद जाजमऊ पुलिस ने जिलाधिकारी कोर्ट में लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति रिपोर्ट भेज दी थी पत्र आने के बाद डीएम कोर्ट ने लाइसेंस को निलंबित करते हुए नोटिस जारी कर दिया। एक सप्ताह में विधायक को जवाब दाखिल करना है ।

यह भी पढ़े :- पंजाब : भगवंत मान और गुरप्रीत की पहली मैरिज एनिवर्सरी कुछ अनोखे अंदाज में सीएम ने पत्नी को किया विश

Exit mobile version