जहरीली शराब मामले में सलाखों के पीछे ही रहेंगे सपा विधायक रमाकांत यादव, हाईकोर्ट से मिला झटका

आजमगढ़ जहरीली शराबकांड मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को जमानत देने से इनकार कर दिया. हाईकोर्ट ने कहा कि याची द्वारा किए गए अपराध बेहद गंभीर प्रकृति के हैं, ऐसे में जमानत मंजूर नहीं की जा सकती है

  News jungal desk :- बाहुबली सपा विधायक रमाकांत यादव\ को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है । हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि अपराध बेहद गंभीर प्रकृति का है । और  ऐसे में याची की जमानत अर्जी मंजूर नहीं की जा सकती है । बता दें कि जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद 18 अगस्त को फैसला सुरक्षित कर लिया था ।

पूरा मामला आजमगढ़ में जहरीली शराब से जुड़ा हुआ है । याची विधायक ने खुद को निर्दोष बताते हुए जमानत की गुहार लगाई थी ।  अपराध की गंभीरता को देखते हुए सरकार के वकीलों ने जमानत अर्जी का विरोध किया था । दरअसल, आजमगढ़ में 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हुई थी । जबकि 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हुए थे । और जहरीली शराब कांड में आजमगढ़ के अहरौला थाने में मुकदमा दर्ज है ।  बाहुबली रमाकांत यादव के खिलाफ कुल 48 मुकदमे दर्ज हैं । जिनमें 8 मुकदमे हत्या से संबंधित हैं ।

गुरुवार को जमानत अर्जी पर फैसला सुनाते हुए जस्टिस राजवीर सिंह की सिंगल बेंच ने बोला कि याची पर लगे आरोप बेहद गंभीर प्रकृति के हैं, लिहाजा जमानत नहीं दी जा सकती है । इसके बाद कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी बता दें कि फ़रवरी 2022 में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी । जबकि कई लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी. जांच में सामने आया कि जहरीली शराब का शिकार हुए लोगों ने जिस दुकान से शराब खरीदी थी, असल में वह समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव की थी. रमाकांत यादव ने अपने रिश्तेदार के नाम से दुकान का लाइसेंस लिया था।

Read also :इस वीकेंड रिकॉर्ड तोड़ देगी SRK की जवान, जानें पहले दिन कितनी कमाई हो सकती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top