News Jungal Media

Dunki: दुबई में किया स्पेशल फैन इवेंट, शाहरुख खान ने बताई फिल्म ‘डंकी’ से जुड़ी दिलचस्प बातें…

फिल्म की रिलीज से पहले किंग खान ने दुबई में एक स्पेशल फैन इवेंट भी किया। इस दौरान शाहरुख पूरी तरह से मस्ती के मूड में नजर आए और उन्होंने जमकर डांस भी किया। इस दौरान शाहरुख ने फिल्म की कहानी पर से भी पर्दा उठाया है।

News jungal desk: पठान‘ और ‘जवान‘ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म डंकी से इस साल हैट्रिक लगाने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी, जिसकी वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले किंग खान ने दुबई में एक स्पेशल फैन इवेंट भी किया। इस दौरान शाहरुख पूरी तरह से मस्ती के मूड में नजर आए और उन्होंने जमकर डांस भी किया। इस दौरान शाहरुख ने फिल्म की कहानी पर से भी पर्दा उठाया है।

फिल्म की कहानी से उठाया पर्दा
कार्गो जींस और जैकेट पहने शाहरुख ने फिल्म के गाने ‘ओ माही’ पर जबरदस्त परफार्मेंस भी दी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म पठान के सुपरहिट सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ पर भी जमकर डांस किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद फैंस से बातचीत भी की। शाहरुख ने ‘डंकी’ की कहानी और फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी फैंस से साझा किए। फिल्म की कहानी के बारे में खुलासा करते हुए किंग खान ने बताया कि फिल्म डंकी ‘जहां घर है वहीं दिल है’ के इर्द-गिर्द ही घूमती है।’

डंकी फ्लाइट्स’ पर आधारित है फिल्म
आपको बता दें कि, घर वापसी के अलावा इस फिल्म में दोस्ती की कहानी भी बयां की गई है। डंकी अवैध रूप से अपने पसंदीदा देश में घुसने की प्रक्रिया यानी ‘डंकी फ्लाइट्स’ पर आधारित है। इसके बारे में विस्तार से बताते हुए शाहरुख ने कहा, ‘यह फिल्म देश से बाहर जाने और अपने भविष्य की तलाश करने से जुड़ी हुई है। लेकिन, इनके किरदारों को अपने घर से गहरा प्रेम रहता है, जिसके बाद फिल्म की कहानी घर वापस लौटने की कहानी से जुड़ी हुई है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि आप दुनिया में कहां रहते हैं। दिल में हमेशा घर वापस आने की चाहत रहती है।’  

Read also: पाकिस्तान के लाहौर में पहली बार की गई कृत्रिम बारिश, AQI के स्तर में हुआ सुधार…

Exit mobile version