यूपी-बिहार में दिवाली-छठ पूजा के मौके पर चलेगी स्पेशल ट्रेने ,जानें डिटेल

News jungal desk:- दिवाली-छठ के मौके पर अगर आप दिल्ली से बिहार आना-जाना चाह रहे हैं (Want to travel from Delhi to Bihar) तो आपके लिए गुड न्यूज है. आगामी त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है. इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02246/02245 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (New Delhi-Patna-New Delhi Gati Shakti Festival Superfast Special Train) का परिचालन किया जायेगा. इस गाड़ी का विवरण निम्नलिखित प्रकार से है.

गाड़ी सं. 02246 नई दिल्ली-पटना (New Delhi-Patna) गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 10, 11, 14, 15, 16 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 23.45 बजे खुलेगी और अगले दिन 06.45 बजे Kanpur Central, 09.45 बजे प्रयागराज, 12.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 14.00 बजे बक्सर एवं 14.48 बजे आरा रुकते हुए 15.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

वापसी में यही ट्रेन गाड़ी सं. 02245 पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (Patna-New Delhi Gati Shakti Festival Superfast Special Express) बनकर पटना से दिनांक 11, 12, 15, 16, 17 एवं 18 नवम्बर, 2023 को पटना से 19.00 बजे (रात के 7 बजे) खुलकर, 19.45 बजे आरा, 20.38 बजे बक्सर, 21.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. फिर अगले दिन 00.45 बजे प्रयागराज एवं 03.35 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए 10.30 बजे नई दिल्ली (New Delhi) पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 3E के 20 कोच होंगे.

मालूम हो कि इस साल 12 November को दिवाली है जबकि छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 17 November से शुरू हो रहा है. दिवाली औैर छठ के मौके पर हर साल हजारों की संख्या में बाहर रहने वाले लोग Bihar का रूख करते हैं.

यह भी पढ़ें–Urfi Javed हुई गिरफ्तार, जाने वजह, ट्रोलर्स ने फांसी के बराबर सजा देने की मांग….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top