कोहना इंस्पेक्टर अरुण सिंह ने बताया की मेट्रो की गाड़ी ने तीन कारो को एक के बाद एक टक्कर मारी है। मौके पर कोई भी गाड़ी वाले नहीं मिले हैं। हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। मेट्रो गाड़ी चालक नशे में बताया जा रहा है।
News jungal desk: कानपुर में कोहना थाना क्षेत्र में वीआईपी रोड पर रेव थ्री से ग्वालटोली के बीच में गुरुवार रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार मेट्रो की गाड़ी ने वहां से गुजर रही तीनों कारों में एक के बाद टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि गाड़ियों में बैठे लोग सहम गए।
कोहना इंस्पेक्टर अरुण सिंह ने बताया की मेट्रो की गाड़ी ने तीनो कारो को टक्कर मारी है। मौके पर कोई भी गाड़ी वाले नहीं मिले हैं। आपको बता दे कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। मेट्रो गाड़ी चालक नशे में बताया जा रहा है। किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। अगर कोई तहरीर देता है, तो कार्रवाई की जाएगी।
Read also: चुनाव आयोग 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों को जल्द घोषित करेगा