6 जुलाई, 2024 को एलन हउस पब्लिक स्कूल, रूमा के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय ताइक्वांडो एवं कराटे चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चयनित खिलाड़ी ईरान की राजधानी तेहरान में 16 से 26 अक्टूबर, 2024 तक होने वाले 10वीं एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स में भाग लेंगे। इसमें ताइक्वांडो के पुरुषवर्ग में महाराष्ट्र के शुभम मिलिंद और हिमाचल प्रदेश के घनश्याम विजेता रहे। जबकि महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की कनिष्का शर्मा, हरियाणा की छवि सिंह विजेता रहीं।
कराटे में हरियाणा से मंजू, महाराष्ट्र के हितेश रवि, मध्य प्रदेश से वैभव और आदित्य काठी विजेता घोषित किए गए। बलराम सिंह, उपचेयरमैन, सौरभ श्रीवास्तव, सचिव, डेफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ द उत्तर प्रदेश, अविनाश चंद, अध्यक्ष, डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एसोसिएशन, कराटे रेफरी गौतम और उनके ग्रुप ने खिलाड़ियों का चयन किया। जिसमें पूरे भारत से 20 ताइक्वांडो और 20 कराटे के खिलाड़ियों ने भागीदारी की। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कीर्ति चौधरी, प्रिंसिपल, एलन हाउस पब्लिक स्कूल, रूमा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।