SRK के जवान ने तोड़ गदर 2 का रिकॉर्ड ,जानें आज का कलेक्शन…

SRK शाहरुख खान की ‘Jawan‘ ने 11वें दिन यानी रविवार को शनिवार से भी ज्यादा अच्छी कमाई की है।

News jungal desk:— बॉलीवुड SRK इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं उनकी फिल्म जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया हुआ है। वह रिलीज होते ही लगातार रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। जहां एक तरफ SRK के फैंस उनकी जवान को इंजॉय कर रहे हैं .इसी बीच Jawan का कलेक्शन भी देखने लायक है जहां फिल्म जबरदस्त कमाई में रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं वीकडेज में फिल्म की रफ्तार में गिरावट आई थी पर जैसे ही वीकेंड (Weekend Collection) शुरू हुआ फिल्म ने अपनी गिरवाट को खत्म कर कलेक्शन धुंआधार करना शुरू कर दिया

फिल्म जवान ने वर्ल्डवाइड में 11 दिनों में 800 करोड़ के पार कमाई कर ली है। अब फिल्म जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस में भी 30 दिनों में 1000 करोड़ के पार कमाई कर सकती है। SRK की फिल्म पठान ने लगभग 50 दिनों में 1052 करोड़ की कमाई की थी और अगर फिल्म Jawan ने इसके पार कमाई की तो एक नया रिकॉर्ड SRK के नाम हो जाएगा।फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का अंदाजा है कि ये फिल्म 30 दिनों में 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है।

Read also:इस बीमारी के चलते सलमान खान करना चाहते थे सुसाइड ,जानलेवा बीमारी से हैं परेशान…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top