Site icon News Jungal Media

8 दिन में SRK की Jawan ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, जानें आज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

SRK की फिल्म को विदेशों में भी खूब प्यार मिल रहा है। एक रिपोर्ट के हिसाब से SRK की फिल्म जवान बुधवार तक ही वर्ल्डवाइड लेवल 650 करोड़ का आंकड़ा पार करके लगभग 660 करोड़ को छूने को तैयार है।

News jungal desk:SRK की फिल्म जवान रिलीज होने के बाद लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। JAWAN जब से बॉक्स ऑफिस पर आई है। लग रहा है कि दूसरी फिल्मों की छुट्टी कर दी हो। दूसरी फिल्मों की ओर दर्शकों का ध्यान इतना ज्यादा नहीं है। इस फिल्म में SRK के साथ ही नयनतारा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

आपको बता दें कि JAWAN की जोरदार रफ्तार को देख लोग कह रहे हैं कि वह दिन दूर नहीं है, जब यह बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में जरा भी ढिलाई नहीं दिखाई थी।

SRK की हाल में रिलीज हुई फिल्म एक्शन ड्रामा से भरपूर है। जिसको देख लोग यही कह रहे हैं कि ये फिल्म सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। जल्द ही इसकी कमाई का आंकड़ा 700 करोड़ को पार कर लेगा। हालात जिस हिसाब से बन रहे हैं।

Read also:इस बीमारी के चलते सलमान खान करना चाहते थे सुसाइड ,जानलेवा बीमारी से हैं परेशान…

Exit mobile version