News Jungal Media

SSC Result 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल का रिजल्ट जारी हो गया है, जाने कैसे देखे एसएससी जीडी का रिजल्ट !

SSC Result 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसे कैंडिडेट्स कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं | इस परीक्षा के जरिए कुल 39,375 पुरुष उम्मीदवारों और 4891 महिला उम्मीदवारों का चयन किया गया है |

ssc gd selected candidates list 2024

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी (SSC GD Result Out) कर दिया है | जो भी उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल हुए थे, वो अपना रिजल्ट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं |

फाइनल रिजल्ट के मुताबिक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा में राइफलमैन (जीडी) के पदों के लिए एसएससी द्वारा कुल 4891 महिला उम्मीदवारों और 39,375 पुरुष उम्मीदवारों का चयन (ssc gd selected candidates list 2024) किया गया है, जबकि 845 उम्मीदवारों के फाइनल रिजल्ट अदालती आदेश/संदेहास्पद कदाचार के कारण रोक दिए गए हैं |

ऐसे हुआ कैंडिडेट्स का चयन (SSC GD Final Result 2024)

read more : NPS Vatsalya Scheme:अब बच्चों की भी होगी पेंशन पक्की ,आज लॉन्च हो रही है एनपीएस वात्‍सल्‍य योजना !

कितने पद भरे जाएंगे? (SSC Constable GD Vacancy List 2024-25)

एसएससी भर्ती अभियान के तहत कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 46,617 पदों को भरने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 12076 पद बीएसएफ के लिए, 13632 पद सीआईएसएफ के लिए, 9410 पद सीआरपीएफ के लिए, 1926 पद एसएसबी के लिए, 6287 पद आईटीबीपी के लिए, 2990 पद असम राइफल्स के लिए और 296 पद एसएसएफ के लिए आरक्षित हैं |

कब हुई थी परीक्षा? (SSC Constable GD Exam 2024)

एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए लिखित परीक्षा 20 फरवरी 2024 से लेकर 7 मार्च 2024 और 30 मार्च 2024 तक (ssc constable gd exam date 2024) आयोजित की गई थी |

और एसएससी जीडी कांस्टेबल के रिजल्ट की घोषणा 11 जुलाई 2024 को की गई थी | लिखित परीक्षा में साढ़े 3 लाख से अधिक कैंडिडेट्स को पीईटी पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था |

कैसे देखें रिजल्ट? (How to Check SSC GD Result 2024)

read more : UGC NET 2024: आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी समाप्त, फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान !

Exit mobile version