News Jungal Media

हादसे से पहले स्टेशन मास्टर को थी खराब सिग्नल की जानकारी, 5 अधिकारी हिरासत में

ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा में 2 जून को हुए भयावह ट्रेन हादसे के बाद से सीबीआई की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है। इस दौरान सिग्‍नल में खराबी होने और स्‍टेशन मास्‍टर को इसकी जानकारी होने की बात सामने आ रही है।

News Jungal Desk: ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा में 2 जून को हुए भयावह ट्रेन हादसे के बाद से सीबीआई की टीम लगातार जांच में जुटी है। इस दौरान सिग्‍नल में खराबी होने और स्‍टेशन मास्‍टर को इसकी जानकारी होने की बात सामने आई है।

स्‍टेशन मास्‍टर मिली थी सिग्‍नल में खराबी की जानकारी

सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान सीबीआई के हाथ एक बड़ी जानकारी लगी है। कोरोमंडल के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले सिग्नल की खराबी का पता चल चुका था। 2 जून की सुबह कर्मचारियों ने बाहानगा बाजार स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर (एएसएम) को गड़बड़ी की मिली थी। इसके बाद एएसएम ने टेक्नीशियन को बुलाया, लेकिन उसके आने में देरी हो रही थी तो उसे फोन किया गया है और ट्रेन के संचालन के लिए सिग्नलिंग सिस्टम ठीक करने के लिए कहा।

सिग्‍नल सिस्‍टम में थी खराबी

करीब 11 बजे टेक्नीशियन ने सिग्नल सिस्टम को ठीक किया। हालांकि, एएसएम ने यह जांच नहीं की कि उक्त सिग्नलिंग सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं। शाम को सिग्नल सिस्टम में फिर से खराबी आई थी, जिससे इतना बड़ा रेल हादसा होने की बात सीबीआई के पास सबूत के तौर पर हाथ लगी है। इस गड़बड़ी के चलते कोरोमंडल मेन लाइन की बजाय लूप लाइन पर चली गई थी, जिस पर पहले से ही मालगाड़ी खड़ी हुई थी।

कई लोगों से चल रही पूछताछ

इस मामले में सीबीआई स्टेशन मास्टर, एक टेक्नीशियन और अन्य कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि 2 जून को कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल सुपरफास्ट एक्सप्रेस बाहानगा बाजार स्टेशन पर एक मालगाड़ी से टकराकर पलट गई थी।

Read also: आंध्र प्रदेश : कार ने लॉरी को मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Exit mobile version