STET Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से STET परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। पेपर 1 और पेपर 2 मिलाकर कुल 4,23,822 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें दो लाख 97 हजार 793 अभ्यर्थी सफल हुए।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार एसटीईटी (Secondary Teacher Eligibility Test) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार दोपहर इसकी घोषणा कर दी। आनंद किशोर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा जारी हो चुके हैं।
पेपर एक (कक्षा नौ और दस) में 16 विषयों को मिलाकर कुल एक लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी (Bihar STET Result 2024 Declare)पास हुए हैं। इसमें सफलता का प्रतिशत 73.77 रहा। वहीं पेपर 2 (कक्षा 11 और 12) में 29 विषयों को मिलाकर कुल एक लाख तीन हजार पचास अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें सफलता का प्रतिशत 64.44 रहा।
दोनों पेपर के 49 विषयों को मिलाकर कुल 70.25 प्रतिशत अभ्यर्थी ने परीक्षा पास की । सभी पास हुए अभ्यर्थी टीआरई 4 में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थी अपने नतीजे इस पर http://bsebstet2024.com/login पर जाकर देख सकते हैं।
एसटीईटी परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या (Bihar STET Result Update)
एसटीईटी पेपर-1 में तीन लाख 59 हजार 489 उम्मीदवारों और पेपर-2 में दो लाख 37 हजार 442 उम्मीदवारों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार था।
सोमवार को बिहार बोर्ड ने Bihar STET परीक्षा के परिणाम की घोषणा (Bihar STET Result 2024 Out) कर दी है। अब सफल अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण में शामिल हो सकते हैं।
Bihar STET Result 2024
बिहार एसटीईटी एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को राज्य में शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होता है।
यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित की जाती है।एसटीईटी परीक्षा में सफलता पाने के बाद उम्मीदवारों को एसटीईटी पास सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो जीवनभर वैध रहेगा।
read more : Top 10 Habits of Successful Students : सफल छात्र बनने के लिए अपनाएं ये 10 आदतें
Importance of Bihar STET Exam
बिहार STET परीक्षा 11 जून से 19 जून तक दो पालियों में आयोजित की गई थी और यह कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एसटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं:
- पेपर-1: यह परीक्षा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए होती है।
- पेपर-2: यह परीक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भर्ती के लिए होती है।
Bihar STET Qualifying Marks
- सामान्य वर्ग: 75 अंक (दूसरे राज्य के उम्मीदवार भी शामिल)
- पिछड़ा वर्ग: 68.25 अंक
- ईडब्लूएस: 63.75 अंक
- ओबीसी: 60 अंक
- एससी/एसटी: 60 अंक
- महिला और दिव्यांग: 60 अंक
Read More : SSC CHSL Result 2024 :SSC CHSL टीयर-I का रिजल्ट आ गया है, जाने कैसे चेक करें !