बागेश्‍वर धाम में अर्जी लगाने आए शख्‍स का शव मिलने से हड़कंप, एक महीने में चौथा शव बरामद

बागेश्‍वर धाम से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. दर्शन-पूजन के साथ अर्जी लगाने आए एक अधेड़ शख्‍स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बागेश्‍वर धाम के बायपास मार्ग पर शव मिलने की जानकारी स्‍थानीय पुलिस को दी गई. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है

News Jungal Desk : मध्‍य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्‍वर धाम से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है बागेश्‍वर धाम में अर्जी लगाने आए एक शख्‍स का शव बायपास मार्ग से बरामद किया गया है. पिछले एक महीने में बागेश्‍वर धाम से कुल मिलाकर 4 शव बरामद किए जा चुके हैं बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात जिस अधेड़ शख्‍स का शव बरामद किया गया । और वह बागेश्‍वर धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ ही बागेश्‍वर धाम सरकार के दरबार में अर्जी लगाने के लिए आया था । एक महीने में 4 शव मिलने से पुलिस भी सकते में है । और वहीं, बागेश्‍वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं की चिंताएं बढ़नी भी स्‍वाभाविक है ।

जानकारी के अनुसार, बागेश्‍वर धाम में जिस अधेड़ शख्‍स की लाश मिली है । और वह यहां दर्शन-पूजन करने के उद्देश्‍य से आया था । बागेश्‍वर धाम के बायपास मार्ग पर अधेड़ शख्‍स का शव मिला है । और आनन-फानन में इसकी सूचना स्‍थानीय पुलिस को दी गई. देर रात शव मिलने से स्‍थानीय पुलिस में भी खलबली मच गई । मौके पर पहुंची स्‍थानीय बमीठा थाने की पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है । और बताया जा रहा है कि जिस शख्‍स का शव मिला है वह मूल रूप से मध्‍य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला है । और चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 1 महीने में बागेश्‍वर धाम में चौथा शव बरामद किया गया है ।

इससे पहले 17 जून को गढ़ा गांव में स्थित बागेश्‍वर धाम में एक युवक का शव मिला था । लाश पर कोई वस्‍त्र नहीं था. उसकी पहचान भी उस समय सुनिश्चित नहीं हो सकी थी । और इससे पहले बागेश्‍वर धाम में 11 जून 2023 को भी एक शव बरामद किया गया था . और बागेश्वर धाम के पास एक गांव में दिल्ली से आए शख्स का शव मिला था । बागेश्‍वर धाम में लगातार शव मिलने से पुलिस भी सकते में है . और इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर लगातार लोगों के शव क्‍यों बरामद किए जा रहे हैं ।

बागेश्‍वर धाम की सुरक्षा को लेकर च‍िंता बढ़ाने वाली खबरें लगातार सामने आ रही हैं। और शव मिलने से ठीक पहले मंगलवार को एक मुस्लिम युवक कट्टे के साथ बागेश्‍वर धाम परिसर में घुस आया था । वह बेखौफ होकर परिक्रमा पथ पर घूम रहा था. हथियारबंद युवक को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं के होश उड़ गए थे. इसकी सूचना तत्‍काल स्‍थानीय पुलिस को दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया था. सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि बागेश्‍वर धाम में बड़ी तादाद में श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो रही है ।

Read also : बीएनएसडी इंटर कॉलेज चुन्नीगंज में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *