बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मां ने तुरंत आकर बच्ची को बचाया। कुत्ते ने बुरी तरह से बच्ची को जगह-जगह काट लिया है। घायल बच्ची को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
News jungal desk: धौलपुर राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव देवदास का पुरा में शुक्रवार को घर के आंगन में खेल रही चार साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने जबरजस्त हमला कर दिया। कुत्ते ने नोच-नोच कर बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल बच्ची का गंभीर हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है।
पिता भागीरथ ने बताया कि 4 वर्षीय बच्ची लता घर के आंगन में खेल रही थी। मां किचन में खाना बना रही थी। आंगन में खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्ता ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बुरी तरह से बच्ची को जगह-जगह काटा लिया है। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मां बच्ची को बचाने पहुंची। डंडे के सहयोग से आवारा कुत्ते के चंगुल से बच्ची को मुक्त कराया गया। लहुलुहान अवस्था में बच्ची को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है बच्ची के मुंह एवं हाथ पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में बच्ची का उपचार किया जा रहा है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया आवारा कुत्ते के काटने से चार साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। चिकित्सकों की देखरेख में बच्ची का उपचार किया जा रहा है। बच्ची की ड्रेसिंग भी की गई है और इसके साथ ही एंटी रेबीज के इंजेक्शन बच्ची को लगाए गए हैं। बच्ची की सेहत का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। फिलहाल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है।