News Jungal Media

Stree 2: मेकर्स ने बताई फिल्म की रिलीज डेट, जानें कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक?

Stree 2 Release Date: ‘स्त्री’ को बॉक्स ऑफिस पर लोगों का शानदार रिस्पांस मिला था और अब फिर से ‘स्त्री’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

News Jungal Desk :– हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का लोगों में बहुत क्रेज है। ऐसी फिल्में लोगों का ज्यादा पसंद आती है। अब साल 2018 में आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ के मेकर्स (Makers) ने इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि ‘स्त्री 2’ के मेकर्स (Makers) ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म ‘स्त्री’ में कुछ ऐसी चीजें दिखाई गई थीं, जिसने लोगों के मन में सवाल खड़े कर दिए थे। अब ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द लोगों को ‘स्त्री 2’ (Stree 2) में इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद अब फिल्म स्त्री 2’ (Stree 2) की रिलीज डेट सामने आ गई है।

‘स्त्री’ का दूसरा पार्ट अगले साल यानी अगस्त 2024 में आएगा। फिल्म के पार्ट 2 में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, (Shraddha Kapoor) अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अपारशक्ति खुराना ही एक बार फिर से नजर आएंगे। वहीं, राजकुमार राव ने सोशल मीडिया (social media ) पर ‘स्त्री’ 2 (Stree 2) के सीक्वल की घोषणा की है और वीडियो शेयर करते हुए फिल्म ‘स्त्री’ 2 (Stree 2) की रिलीज डेट की जानकारी दी है।

Read also : मेकअप ब्रश में होता है टॉयलेट सीट से भी ज्यादा बैक्टीरिया, नई स्टडी का खुलासा

Exit mobile version