Site icon News Jungal Media

वैलेंटाइन डे़ पर स्टूडेंटों ने मनाया काला दिन,शहीद जवानों को पुलवामा के खास ढंग से किया याद

मेरठ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं वर्ष 2019 के बाद से इसी ढंग से 14 फरवरी को ‘काले दिवस’ के तौर पर मनाते दिख रहे हैं. इस बार तो छात्र-छात्राओं के इस प्रयास का असर विश्वविद्यालय कैंपस में अच्छा खासा देखने को मिला. देखिए स्टूडेंट्स और प्रोफेसरों ने इस मौके पर क्या कुछ कहा

News Jungal desk : एक तरफ जहां देशभर में युवा वैलेंटाइन मना कर अपने प्यार का इजहार कर रहे है । और वहीं दूसरी ओर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है । और 14 फरवरी वर्ष 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए है । और सभी अमर जवानों को श्रद्धांजलि देने के मकसद से यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र बनाए और उनके बलिदान को याद किया है । और इसका असर यह हुआ कि अन्य युवा जो विश्वविद्यालय कैंपस में किसी काम से आए थे, वे सभी श्रद्धांजलि में शामिल हुए है । नहीं, यहां स्टूडेंटों ने मनाया काला दिन, पुलवामा के शहीद जवानों को खास ढंग से किया यादएक तरफ जहां देशभर में युवा वैलेंटाइन मना कर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं । और वहीं दूसरी ओर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है । 14 फरवरी वर्ष 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी अमर जवानों को श्रद्धांजलि देने के मकसद से यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र बनाए और उनके बलिदान को याद किया है । इसका असर यह हुआ कि अन्य युवा जो विश्वविद्यालय कैंपस में किसी काम से आए थे । और वे सभी श्रद्धांजलि में शामिल हुए थे ।

वैलेंटाइन डे पाश्चात्य संस्कृति को अपनाना है । लेकिन यह दिन हमारे लिए काले दिवस के समान है क्योंकि इसी दिन चार साल पहले न जाने कितनी माताओं के बेटे और पत्नियों के सुहाग हमारी रक्षा करते हुए शहीद हो गया था । . हम सभी आज अमर जवान शहीदों को याद करने के लिए आए हैं । और उल्लेखनीय बात यह है कि स्टूडेंट्स की बनाई पेंटिंग्स में शहीदों का ब्योरा भी दिया गया है । ललित कला विभाग के बाहर दीवारों पर भी शहीदों की तस्वीरें बनाई गईं है । साथ ही, विभाग के बाहर इन चित्रों की एक प्रदर्शनी जैसी भी रखी गई है ।

Read also : ऐसा रॉकस्टार पुलिसवाला, जिसने लिखे 400 से ज्यादा गानें, स्टेज पर भी मचाता है धमाल

Exit mobile version