AI’s dark side

Suchir Balaji Death: ओपनएआई की पोल खोलने वाले शख्स ने की आत्महत्या !

Suchir Balaji Death: ओपनएआई के लिए काम कर चुके और फिर इस कंपनी के खिलाफ आवाज उठाने वाले व्हिसलब्लोअर भारतीय-अमेरिकी एआई शोधकर्ता सुचिर बालाजी सैन फ्रांसिस्को स्थित अपार्टमेंट में मृत मिले।अमेरिका से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां के सैन फ्रांसिस्को में 26 साल के सुचिर बालाजी मृत पाए गए हैं।

Suchir Balaji suicide

यह वही भारतीय अमेरिकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शोधकर्ता हैं, जिसने ओपनएआई को लेकर दुनिया को सतर्क किया था। शुरुआती रिपोर्ट में आया कि बालाजी ने आत्महत्या (Suchir Balaji Death) की है। वह अपने फ्लैट में मृत मिले। 

Suchir Balaji Found Dead

सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के प्रवक्ता अधिकारी रॉबर्ट रुएका ने बताया कि शुरुआती जांच के दौरान किसी गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बालाजी का शव 26 नवंबर को उनके बुकानन स्ट्रीट अपार्टमेंट (Suchir Balaji suicide) में मिला।

 उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने नवंबर 2020 से अगस्त 2024 तक ओपनएआई के लिए काम किया था।बालाजी की मां ने अपने बेटे की मौत पर शोक जताते हुए निजता का अनुरोध किया है।

Who was Suchir Balaji

बालाजी (Suchir Balaji News) वे शख्स थे, जिन्होंने एआई में अपना योगदान तो दिया ही था बल्कि इस कंपनी में गलत नीति को लेकर मजबूत आवाज उठाई थी।

Suchir Balaji Death

 दरअसल, सुचिर का कहना था कि ओपनएआई ने चैट जीपीटी बनाने के लिए बिना अनुमति के पत्रकारों, लेखकों, प्रोग्रामरों आदि के कॉपीराइटेड सामग्रियों का इस्तेमाल किया है, जिसका सीधा असर कई बिजनेसों और कारोबारों पर पड़ेगा। माना जा रहा था कि ओपनएआई के खिलाफ चल रहे कानूनी मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 

Elon Musk Reacts After OpenAI Whistleblower Suchir Balaji Found Dead at US Apartment

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ दिग्गज अरबपति एलन मस्क का भी लंबे समय से विवाद चल रहा है। ऐसे में सुचीर की मौत से जुड़े एक पोस्ट पर मस्क ने ‘हम्मम’ प्रतिक्रिया दी। 

अरबपति एलन मस्क और ऑल्टमैन के बीच विवाद (Sam Altman vs Elon Musk)

Sam Altman vs Elon Musk

गौरतलब है, ओपनएआई की स्थापना 2015 में एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने मिलकर की थी। तीन साल बाद, मस्क ने ओपनएआई छोड़ दिया और एक अन्य प्रतिद्वंद्वी स्टार्ट-अप xAI की स्थापना की। पिछले महीने मस्क ने आरोप लगाया था कि ओपनएआई एकाधिकारवादी है।

read more : Elon Musk Net Worth: एलन मस्क बने अंबानी से 4 गुना ज्यादा अमीर, नेटवर्थ पहुंची 38 लाख करोड़ रुपये – जानिए कैसे हुआ ये मुमकिन?

Suchir Balaji said OpenAI broke Copyright Law

अक्टूबर में सुचिर बालाजी ने आरोप लगाया था कि ओपनएआई कॉपीराइट कानून का उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने एक मीडिया संस्थान को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर आप मेरी बात पर यकीन करते हैं, तो आपको बस कंपनी छोड़ देनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा था कि चैटजीपीटी जैसी तकनीकें इंटरनेट (‘AI’s dark side’) को नुकसान पहुंचा रही हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया मंच एक्स पर बालाजी ने ओपनएआई में चार साल तक काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा था कि बहुत सारे जनरेटिव एआई उत्पादों के लिए उचित उपयोग एक बहुत ही अविश्वसनीय बचाव की तरह लगता है। बता दें, उन्होंने डेढ़ साल तक चैटजीपीटी पर ही काम किया था। 

Suchir Balaji said OpenAI broke Copyright Law

उन्होंने कहा था, ‘शुरू में मुझे कॉपीराइट, उचित उपयोग आदि के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन जनरेटिव एआई कंपनियों के खिलाफ दायर किए गए सभी मुकदमों को देखने के बाद मैं उत्सुक हो गया।

जब मैंने इस मुद्दे को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश की, तो मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि ओपनएआई का बिजनेस मॉडल अस्थिर (अनस्टेबल) और इंटरनेट के इकोसिस्टम के लिए बेहद नुकसानदेय है।’

आरोपों के सामने आने के बाद लेखकों, कंप्यूटर प्रोग्रामरों और पत्रकारों ने ओपनएआई के खिलाफ एक के बाद एक कई मामले दर्ज कराए। उनका कहना है कि कंपनी ने अपने कार्यक्रम को तैयार करने और इसके मूल्य को 150 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक बढ़ाने के लिए अवैध रूप से उनकी कॉपीराइट सामग्री चुराई है।

Read More : Friday the 13th Superstitions: क्यों Friday 13 को बदकिस्मती और अंधविश्वास का दिन माना जाता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *