Sunita Williams’s return from space :सुनीता विलयम्स का अन्तरिक्ष से धरती पर वापस आने में है बड़े खतरे,छोटी से चूक होने पर जान पर बन आएगी

Sunita Williams’s return from space :NASA के एस्ट्रोनॉट्स- सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, दो महीने से भी ज्यादा समय से अंतरिक्ष में ‘फंसे’ हैं | वह बोइंग स्टारलाइनर के पहले टेस्ट मिशन में सवार होकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) गए थे | स्पेसक्राफ्ट में खराबी आ गई, तब से दोनों ISS पर भी मौजूद हैं |

Sunita Williams Stranded In Space

NASA सुनीता को वापस धरती पर लाने की तरकीबों पर विचार कर रहा है | इसी बीच,अमेरिका के एक पूर्व मिलिट्री स्पेस सिस्टम कमांडर रूडी रिडोल्फी के बयान ने चिंता बढ़ा दी है | डेली मेल से बातचीत में, रिडोल्फी ने स्टारलाइनर को लेकर तीन संभावनाओं का जिक्र (Sunita Williams latest News) किया |

वापसी के दौरान स्पेसक्राफ्ट में गड़बड़ी हुई तो खतरा ही खतरा! (Sunita Williams News in Hindi)

रिडोल्फी ने कहा कि अगर खराब अंतरिक्ष यान से वापसी की कोशिश (sunita williams return to earth) की गई तो भयानक परिणाम हो सकते हैं | उन्होंने तीन संभावित विशानकारी नतीजों के बारे में बताया है |

Sunita Williams's return from space

आइए आपको बताते हैं कि सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी (Sunita Williams’s return from space) के दौरान, यान में गड़बड़ी के क्या-क्या नतीजे हो सकते हैं |

‘अलाइनमेंट एकदम परफेक्ट होना चाहिए’ (Sunita Williams Stranded In Space)

रिडोल्फी के मुताबिक, सेफ रीएंट्री के लिए स्टारलाइनर के सर्विस मॉड्यूल को कैप्सूल को सही एंगल पर रखना चाहिए | अगर अलाइनमेंट गलत हुआ तो नतीजे भयानक हो सकते हैं | रिडोल्फी ने चेताया कि अगर कैप्सूल सही से लाइनअप नहीं हुआ, तो दोबारा एंट्री के दौरान या तो यह पूरी तरह जल जाएगा या फिर स्पेस में वापस फेंक दिया जाएगा |

Sunita Williams is Stuck in Space

अगर सर्विस मॉड्यूल ने कैप्सूल को बहुत ज्यादा एंगल पर रखा तो हीट शील्ड फेल हो सकती है, जिससे भयानक ओवरहीटिंग होगी |

read more : Chandrayaan-3: “चंद्रयान-3 का नया खुलासा: चांद पर बहता था गर्म लावा का समंदर, जानिए क्या है इसकी सच्चाई!”

पहली संभावना: अंतरिक्ष में ही फंसा रहे स्टारलाइनर (Sunita Williams is Stuck in Space)

रिडोल्फी के मुताबिक, पहली संभावना ये है कि स्टारलाइनर खराब थ्रस्टरों और सिर्फ 96 घंटे की ऑक्सीजन सप्लाई के साथ अंतरिक्ष में कहीं फंस जाए | ऐसा तब हो सकता है जब कैप्सूल गलत तरीके से रीएंट्री करने के प्रयास के दौरान वायुमंडल से टकरा जाए |

sunita williams return to earth

दूसरी संभावना: रीएंट्री में फेल हो जाए (Sunita Williams News)

दूसरे हालात में, गलत अलाइनमेंट के चलते अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में रीएंट्री करने में फेल हो जाता है, जिसके चलते वह अंतरिक्ष में फंसा रह जाएगा |

तीसरी संभावना: सब कुछ भाप बन जाएगा!

रिडोल्फी ने बताया कि सबसे खराब स्थिति यह होगी कि अगर कैप्सूल वायुमंडल में बहुत अधिक एंगल पर एंट्री करता है तो अत्यधिक घर्षण के कारण वह जल जाएगा | भीतर बैठे अंतरिक्ष यात्री वाष्पीकृत हो जाएंगे |

read more : Kanpur Circle rate 2024 :कानपूर में 20% बढ़ाए जायेंगे जमीनों के रेट , जानें आपके एरिया की जमीन का क्या रेट है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top