News Jungal Media

सनी देओल के बेटे राजवीर की पहली फिल्म ‘दोनों’ 20 करोड़ में बनी , बिके सिर्फ 90 टिकट…

News jungal desk :– ‘सनी देओल (Sunny Deol) के छोटे बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की बेटी पलोमा ने बॉलीवुड में दस्तक दी है. दोनों की पहली फिल्म ‘दोनों’ (dono) शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म के रिलीज होने के पहले लग रहा था कि राजवीर अपने बड़े भाई को तगड़ी टक्कर दे सकते हैं, लेकिन पहले दिन तो दर्शकों का प्यार एक्टर को नहीं मिल सका।

बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई sunny deol के बेटे राजवीर देओले की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ (dono) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटती नजर आ रही है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक, सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या द्वारा निर्देशित पहली फिल्म ने पहले दिन 35 लाख रुपये की कमाई की है।

बड़े बेटे की पहली फिल्म भी हुई थी फ्लॉप
फिल्म ‘दोनों’ को Akshay Kumar की ‘मिशन रानीगंज’ और भूमि पेडनेकर की कॉमेडी ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के साथ रिलीज किया गया. सनी के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) ने साल 2019 में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से डेब्यू किया था. सनी पाजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन 1.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी और ये एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी।

खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले Kamal R Khan ने ट्वीट कर ये दावा किया है ‘दोनों’ बुरी तरह पिट रही है. केआरके ने ट्वीट कर लिखा, ‘sunny deolके बेटे की फिल्म दोनों बर्बाद हो गई है. शुक्रवार को सिर्फ 90 टिकट बिके हैं, Saturday को सिर्फ 42 और sunday को सिर्फ 43. मुझे यकीन है कि ये टिकट्स भी सिर्फ प्रोड्यूसर्स ने ही खरीदे होंगे’।

Read also:जयशंकर ने गुजरात के आर्थिक विकास को सराहा, कहा- राज्य ने कई मायनों में किया देश का नेतृत्व

Exit mobile version