सनी की गदर 2 पार कर सकती है 600 करोड़ का आंकड़ा ,जानिए अब तक का कलेक्शन

News jungal desk:– सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म gadar 2 ने इतने सालों बाद एक बार फिर रिकॉर्ड कायम कर दिया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस (box office) पर 500 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म अब 600 करोड़ के टारगेट को पूरा करने में लग गई है. फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं, फिर भी इसकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है. gadar 2 अब भी सिनामघरों में दर्शकों को लाने में कामयाब हो रही है. शनिवार को सिनेमाघर में धुआंधार कमाई करने के बाद फिल्म का अब 24वें दिन यानी रविवार का आंकड़ा भी आ गया है. 

24वें दिन गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर 23वें दिन 6 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ ही कुल कमाई का आंकड़ा 493.65 करोड़ के पास पहुंच गया था. वहीं बात करें 24वें दिन की तो शुरूआती रुझान की मानें तो फिल्म ने संडे को 8 करोड़ का बिजनेस किया है. अगर रविवार के आंकड़े को मिला लिया जाए तो फिल्म गदर 2 का कलेक्शन 500 करोड़ के पार पहुंच गया है. यानी फिल्म अब तक box office पर 501.37 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही है.

Read also: Agra Crime: घर के बाहर सो रहे वृद्ध पर किया कुल्हाड़ी से हमला, चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *