स्वाति मालीवाल

Swati Maliwal Assault Case : स्वाति मालीवाल केस की रिपोर्ट ने खोल दी सबकी आंखे, एक वीडियो से पलटी पूरी कहानी…

Swati Maliwal Assault Case : …स्वाति के साथ 13 मई को दिल्ली के CM आवास में हुई बदसलूकी आज कल सबकी चर्चाओं का विषय है स्वाती ने एफआईआर में कहा था कि वह लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थीं लेकिन बिभव नहीं रुका। आरोप लगाया कि बिभव ने उनकी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्सों पर लात से हमला किया। जिसके बाद आज यानी शनिवार को स्वाति (Swati Maliwal assault) की जांच की रिपोर्ट आ गयी है और एक वीडयो भी सामने आया है जिसने इस घटना को नया मोड़ दिया है |

Swati Maliwal case

स्‍वाति मालीवाल बदसलूकी और मारपीट कांड के बारे में तो सबको पता ही होगा की किस तरह अरविन्द केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उसके साथ बदसलूकी की थी, इसके बाद अब सबको जिस रिपोर्ट का इंतजार था , वह सभी के सामने आ चुकी है | डॉक्‍टरों की टीम ने स्‍वाति मालीवाल मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है | मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal news) के आवास शीशमहल पर 13 मई को स्‍वाति मालीवाल के साथ सीएम केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने कथित पर बदसलूकी की थी |

केजरीवाल के निजी सहयक विभव ने स्वाति मालीवाल के साथ की हाथापाई :

Swati Maliwal Assault Case : इसके साथ ही बिभव पर मालीवाल के साथ हाथापाई करने के आरोप भी लगे थे | इसके बाद जांच के दौरान गुरुवार को स्‍वाति मालीवाल का मेडिकल टेस्‍ट कराया गया था और शनिवार को उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई | MLC रिपोर्ट में स्‍वाति मालीवाल (Swati Maliwal MLC) के दाहिने गाल पर आंख के नीचे और बाएं पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी बिभव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और उसके खिलाफ गैरजमानती धाराएँ भी लगाईं थी तथा मामले की छानबीन करते हुए आज यानी शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार को गिरफ्तार किया है।

swati maliwal controversy

आपको बता दें की स्‍वाति मालीवाल 13 मई को मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात करने उनके आवास पर गयी थी |जिसके बाद वहां से आने के बाद उन्होंने आरोप लगाया की CM के ड्राइंग रूम में उनके PA (Bibhav kumar delhi cm pa) ने उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की | हालाकि शुरुआत में उन्‍होंने इस ममाले में औपचारिक तौर पर शिकायत नहीं दी थी |

बाद में दिल्‍ली पुलिस के आलाधिकारी ने उनके आवास पर पहुंचकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली थी | जिसके बाद गुरुवार रात में स्‍वाति मालीवाल का मेडिकल टेस्‍ट करवाया गया था | मेडिकल करावाने के लिए उन्‍हें AIIMS दिल्‍ली ले जाया गया था | अब डॉक्‍टरों ने मेडिकल रिपोर्ट सौंप दी है | रिपेार्ट में कई चौंकाने वाली बात सामने आई है |

स्वाति के शरीर पर 4 जगह है चोंट के निशान (Swati Maliwal assault case highlights) :

आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सदस्‍य स्‍वाति मालीवाल (Swati Maliwal Raj Sabha MLC) के शरीर पर कुल 4 जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं | स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में साफ है कि उनके बाएं पैर में चोट है | स्‍वाति मालीवाल के दाहिने गाल पर आंख के नीचे भी चोट के निशान पाए गए हैं |

Swati Maliwal न्यूज़

स्‍वाति मालीवाल के पैर और दाईं आंख के नीचे समेत कुल चार जगहों पर चोट के निशान (Swati Maliwal Has Injuries On Left Leg, Right Cheek) पाए गए हैं | बता दें कि दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल जब मेडिकल कराने अस्‍पताल पहुंची थीं तो उन्‍होंने कहा था कि उनके सिर पर भी मारा गया था |

मालीवाल एक और वीडियो आया सामने (Swati Maliwal News Live Updates)


स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal National Convenor) के आवास पर कथित रूप से हुई मारपीट के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं | अब इस मामले में एक नया वीडियो (Swati Maliwal video) सामने आया है, जिसमें स्वाति मालीवाल को कुछ सुरक्षाकर्मी सीएम आवास से बाहर ले जाते दिखे रहे हैं | इस वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लड़खड़ाकर नहीं चल रही हैं |

swati maliwal assault case update न्यूज़

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है, जिस दिन स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से मारपीट की गई थी | इस वीडियो में दिख रहा है कि वह महिला सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल (Maliwal ‘assault’ case) का हाथ पकड़े हैं और आप सांसद उनका हाथ झटक रही हैं |

Read also: आज केजरीवाल को मजबूरन बुलानी पड़ी विधायक दल की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *