Site icon News Jungal Media

महज एक लाख रुपये में घर लायें New Swift 2024 LXI, जानें कितनी बनेगी EMI?

Maruti New Gen Swift 2024

भारत की सबसे बड़ी वाहन कम्पनियों में से एक मारुति सुजुकी ने इस महीने मई 2024 में नई स्विफ्ट 2024 (Maruti suzuki swift 2024) को लॉन्च कर दिया है | अगर आप इस कार का बेस वेरिएंट LXI खरीदने की सोच रहे हैं तो एक लाख रुपये देकर आप इसे अपने लिए खरीद सकते हैं | आईये जानते है कि एक लाख की डाउनपेमेंट करने पर आपको इसके लिए कितने रुपये की मासिक EMI (New Swift 2024 LXI EMI) का भुगतान करना पड़ेगा |

भारत में युवाओं को लुभाने के लिए मारुति की Maruti New Gen Swift 2024 को 9 मई 2024 को लॉन्‍च किया था | अगर आप इस कार का बेस वेरिएंट LXI (2024 maruti suzuki swift LXI) खरीदने का विचार कर रहे हैं और एक लाख रुपये की डाउनपेमेंट कर कार घर लाना चाहते हैं तो हर महीने कितनी ईएमआई चुकानी होगी ।​​​​​ हम अपनी इस खबर में आपको यही जानकारी दे रहे हैं |

New Swift 2024 LXI Price

नई स्विफ्ट 2024 के बेस वेरिएंट LXI को मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में 6.49 लाख रुपये की शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को अगर दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 45 हजार रुपये आरटीओ और करीब 36 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे | जिसके बाद इसकी ऑनरोड कीमत (Swift LXi on road Price 2024) करीब 7.31 लाख रुपये हो जाती हैं।

एक लाख की डाउनपेमेंट पर कितनी देनी होगी ईएमआई?

अगर आप इस कार का बेस वेरिएंट LXI खरीदते हैं तो एक लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद आपको बैंक से करीब 6.31 लाख रुपये फाइनेंस कराने होंगे। अगर बैंक आपको 6.31 लाख रुपये पाँच साल के लिए नौ फीसदी ब्याज पर ऑफर करता है तो आपको अगले पाँच साल तक प्रतिमाह 13099 रुपये (2024 Maruti Suzuki Swift LXI EMI) की ईएमआई भरनी होगी |​​

कितनी महँगी पड़ेगी मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार?

अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ पाँच साल के लिए 6.31 लाख रुपये का Car Loan लेते हैं, तो आपको पाँच साल तक 13099 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में पाँच साल में आप New Swift 2024 के लिए करीब 1.54 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार (Swift New Model 2024) की कुल कीमत करीब 8.85 लाख रुपये तक हो जाएगी |

Exit mobile version