Site icon News Jungal Media

Swiggy IPO: स्विगी का IPO आज लिस्ट होगा ,जानें निवेशकों को होगा लाभ या उठाना पड़ेगा नुकसान !

Swiggy IPO Review

Swiggy IPO: ग्रे मार्केट स्विगी आईपीओ की फ्लेट लिस्टिंग का संकेत दे रहा है | आज ग्रे मार्केट में इश्‍यू की जीएमपी शून्‍य है | यानी ग्रे मार्केट के अनुसार, इस आईपीओ की लिस्टिंग 390 रुपये के इश्‍यू प्राइस पर ही हो सकती है |

स्विगी आईपीओ की आज लिस्टिंग (swiggy ipo listing date) होगी | कंपनी का 11,327 करोड़ रुपये का आईपीओ इस साल का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू है | यह आईपीओ 3.59 गुना भरा है |

खुदरा निवेशकों की ओर से इसे 1.14 गुना सब्सक्राइब (swiggy ipo subscription) किया गया, जबकि संस्थागत निवेशकों का ज्यादा रुझान रहा, जिसमें क्यूआईबी (QIB) हिस्से को छह गुना सब्सक्रिप्शन (swiggy ipo subscription status) मिला | 2014 में स्थापित स्विगी ने भारत में 2,00,000 से अधिक रेस्तरां के साथ साझेदारी की है और जोमैटो, अमेज़न, और टाटा बिगबास्केट जैसे प्रतियोगियों से मुकाबला कर रहा है |

ग्रे मार्केट स्विगी आईपीओ की फ्लेट लिस्टिंग का संकेत दे रहा है | आज ग्रे मार्केट में इश्‍यू की जीएमपी शून्‍य है | यानी ग्रे मार्केट के अनुसार, इस आईपीओ की लिस्टिंग 390 रुपये के इश्‍यू प्राइस पर ही हो सकती है | यह आईपीओ से लिस्टिंग गेन की उम्‍मीद लगाए बैठे निवेशकों के लिए झटका है | आईपीओ के जरिये, स्विगी ने 4,499 करोड़ रुपये की ताजा (swiggy ipo listing prediction) पूंजी जुटाई है |

इसका इस्तेमाल कंपनी स्टोर नेटवर्क बढ़ाने, तकनीक और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश, ब्रांड मार्केटिंग और व्यावसायिक प्रमोशन एवं विस्तार गतिविधियों पर करेगी | आईपीओ में 10 निवेशकों ने 6,828 करोड़ रुपये के अपने शेयर ओएफएस के जरिए बेचे |

Read More : IEX Share Price: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर प्राइस में भारी गिरावट,10% से ज्यादा टूटा शेयर!

Swiggy IPO listing

स्विगी की लिस्टिंग ऐसे समय हो रही है जब घरेलू बाजार कमजोर तिमाही नतीजों और वैश्विक फंडों की बड़ी बिकवाली की वजह से दबाव (swiggy IPO news)में हैं |

कल भी सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 प्रतिशत गिरकर 78,675.18 पर और निफ्टी 257.80 अंक या 1.07 प्रतिशत गिरकर 23,883.50 पर बंद हुआ | मिड- और स्मॉल-कैप सूचकांकों ने क्रमशः 1 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए |

Read More : Bike Insurance Tips: अगर आप भी बाइक से करते है प्यार तो इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त होने से पहले ध्यान दें ये बातें…

Swiggy IPO Review

स्विगी के आईपीओ से भले ही इसमें पैसा लगाने वालों को फायदा हो या न हो, लेकिन कर्मचारियों की चांदी होने वाली है | संभव है कि स्विगी के 500 कर्मचारी करोड़पति बन जाएं |

इतना ही नहीं नए-पुराने मिलाकर करीब 5000 कर्मचारियों की शेयरों की लिस्टिंग के बाद तगड़ी कमाई होने की उम्मीद है |दरअसल, कंपनी ने जिन कर्मचारियों को ESOP (Employee stock ownership plan) दिया है उन्हें शेयरों की लिस्टिंग से बड़ा फायदा होने वाला है |

Read More : Digital Economy: 2028 तक भारत भी बनेगा एक ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था ; 4जी व 5जी इंटरनेट से होगा जमकर फायदा

Exit mobile version