Site icon News Jungal Media

T20 WC 2024: आज से शुरू होगा महिला टी20 विश्व कप, 10 टीमों के बीच होगा मुकाबला….

T20 WC 2024: भारतीय टीम सिर्फ एक बार 2020 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ा था। दुबई और शारजाह में विश्व कप के मैच होने के कारण भारत को इस बार विश्व कप में प्रबल दावेदार माना जा रहा है। यहां की पिचें स्पिनरों की मददगार हैं और भारत के पास दुनिया का श्रेष्ठ स्पिनर आक्रमण है।

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (शाम साढ़े सात बजे से)

बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड (दोपहर साढ़े तीन बजे से)

बेहद अनुभवी है भारतीय टीम


यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेले जाने का निश्चित क्या गया था लेकिन वहां के घरेलू हालात के कारण आईसीसी ने इसे अंतिम क्षणों में यूएई में कराने का फैसला लिया। हाल के दिनों में अगर किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा परेशान किया है तो वह भारत है। हालांकि हरमनप्रीत कौर की टीम को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों और 2020 के विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली, लेकिन इस बार स्पिनरों की मदद करने वाली पिचों के चलते भारत ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर सकता है। भारतीय टीम के पास अब अनुभव की कमी नहीं है। हरमनप्रीत कौर विश्व कप में 35, स्मृति मंधाना 21, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स 15-15 टी-20 विश्व कप मैच खेल चुकी हैं। इनके अलावा विस्फोटक रिचा घोष, शैफाली वर्मा को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

दांव पर होगी हरमनप्रीत की कप्तानी


भारतीय टीम का नकारात्मक पक्ष, उसका हाल के समय में ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलना है। टी-20 एशिया कप के फाइनल में भी उसे श्रीलंका के हाथों आठ विकेट से हार मिली थी। हरमनप्रीत कौर के लिए यह टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण है। अगर यहां वह टीम को विजेता नहीं बना पाती हैं तो उनकी कप्तानी भी खतरे में पड़ सकती है। वह 2018 टी-20 विश्व कप से टीम की कप्तानी करती आ रही हैं। पिछले तीन टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम एक बार फाइनल में और दो बार सेमीफाइनल में पहुंची है।

एक ही ग्रुप में हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया
इस विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक ही ग्रुप ए में हैं। ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीम होगी, जिसे हराना किसी भी टीम के लिए चुनौती होगा। एलीसा हीली की कप्तानी में खेल रही ऑस्ट्रेलिया के पास एलिसे पैरी, ऐश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस जैसी स्तरीय ऑलराउंडर हैं। उनके पास तायला व्लेमिंक और डॉर्सी ब्राउन जैसी तेज गेंदबाज भी हैं। ग्रुप ए में मजबूत टीम हैं। श्रीलंका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी किसी को हराने का दम रखती हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेंगी। ग्रुप बी में इंग्लैंड को मजबूत माना जा रहा है। उनके पास नेट शिवर ब्रंट जैसी हरफनमौला और सोफी एक्लेस्टेन, चार्ली डीन, साराह ग्लेन जैसी स्पिनर भी हैं। इंग्लैंड एशेज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उत्साहित भी है।

टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेटर

क्रिकेटरमैचरनशतक/अर्धशतकऔसतविकेट
हरमनप्रीत कौर355761/220.5711
स्मृति मंधाना214490/322.450
जेमिमा रोड्रिग्स153390/226.070
शैफाली वर्मा102650/026.500
दीप्ति शर्मा151690/024.1415

टी-20 विश्व कप के विजेता

महिला टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

सालखिलाड़ीदेशप्रदर्शन
2009क्लेयर टेलरइंग्लैंड199 रन
2010निकोला ब्राउनन्यूजीलैंड9 विकेट
2012चार्लोट एडवर्ड्सइंग्लैंड172 रन
2014आन्या श्रब्सोलइंग्लैंड13 विकेट
2016स्टेफनी टेलरवेस्टइंडीज246 रन और 8 विकेट
2018एलीसा हीलीऑस्ट्रेलिया225 रन
2020बेथ मूनीऑस्ट्रेलिया259 रन
2023ऐश्ले गार्डनरऑस्ट्रेलिया110 रन और 10 विकेट

Read also: यूएस ओपन में बड़ा उलटफेर, पिछले वर्ष के चैंपियन नोवाक जोकोविच हुए टूर्नामेंट से बाहर, इस साल नहीं जीत पाए एक भी ग्रैंड स्लैम

Exit mobile version