Site icon News Jungal Media

T20 Cricket World Cup 2024 : T20 World Cup 2024 से जुड़ी जानकारी, जानिए कब औऱ कहां होंगे मैच, कितने बजे से भारत में देख पाएंगे मुकाबला, सब कुछ

icc men's t 20 world cup west indies & usa 2024

Table of Contents

Toggle

T20 Cricket World Cup 2024 : T20 World Cup 2024 इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की टीम टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का ये नौवां संस्करण है |

T20 Cricket World Cup 2024 : ICC T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 से होगा जो 29 जून तक खेला जाएगा | इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की टीम टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है | टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का ये नौवां संस्करण है और इसमें इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं |

सबसे पहले 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था जिसे भारतीय टीम (Indian Cricket Team Players) ने धोनी की कप्तानी में जीता था | टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का बोलबाला रहा है |वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने दो बार खिताब जीता है तो वहीं, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका केवल एक बार खिताब जीतने में सफल रही है |

वेस्टइंडीज टीम 2012 और 2016 में खिताब जीतने में सफल रही थी | वहीं, इंग्लैंड (England National Cricket Team) ने 2010 और 2022 में खिताब जीतने का कमाल किया था | इस बार पहली बार अमेरिया को कई बड़ा आईसीसी इंवेंट खेला जा रहा है |

T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम (ICC T20 World Cup Winners List 2024 from 2007 to 2023) :

टी-20 वर्ल्ड कप का क्या है फॉर्मेट (T20 World Cup 2024: From schedule, format to squads)

बता  दें कि इस बार मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए (t20 world cup venues) है | जहां टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे | इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें participate कर रहीं हैं | टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से 20 जून तक खेला जाएगा | सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है |

हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी | इसके बाद फिर 8 टीमों को सुपर 8 राउंड में मैच खेलने हैं | सुपर 8 में भी सभी टीमों को 4-4 के साथ दो ग्रुप (T20 World Cup 2024 Schedule) में रखा जाएगा | सुपर 8 में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी | दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे | इसके बाद फिर सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम आपस में फाइनल मुकाबला खेलेगी |

टी-20 वर्ल्ड कप के मैच कहां-कहां खेले जाएंगे (And what are the venues where the T20 World Cup 2024 matches will be played)

2024 टी20 वर्ल्ड कप के मैच 9 वेन्यू (T20 World Cup 2024 venue) पर खेला जाने वाले हैं| डलास और ब्रिजटाउन के अलावा, प्रोविडेंस, न्यूयॉर्क, लॉडरहिल, नॉर्थ साउंड, ग्रोस आइलेट, किंग्सटाउन और तारौबा में मैच होंगे |

बता दें कि नासाउ काउंटी स्टेडियम, न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में स्थित है| ये एक ऐसा अस्थायी स्टेडियम है जो ख़ास तौर पर  इसी टूर्नामेंट को देखते हुए बनाया गया है | 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्टेडियम (ICC Mens T20 World Cup 2024 Venues and Grounds) :

टी-20 वर्ल्ड कप में होगा ‘स्टॉप क्लॉक’ नियम का इस्तेमाल

इस बार टी-20 वर्ल्ड कप (T20 Cricket World Cup 2024) में ‘स्टॉप क्लॉक’ का नियम इस्तेमाल किया जाएगा, यानी गेंदबाजी करने वाली टीम को एक ओवर ख़त्म होने के 60 सेकेंड के अंदर ही दूसरा ओवर शुरू करना होगा |

इस नियम के अनुसार  हर पारी के लिए 1 घंटे 25 मिनट का समय होगा तो वहीं, 20 मिनट का इंटरवल रखा गया है | विशेष परिस्थिति को छोड़कर मैच 3 घंटे 10 मिनट में ख़त्म होने का नियम बनाया गया है |

टी-20 वर्ल्ड कप मैच टाई होने पर क्या होगा (ICC Mens T20 World Cup 2024) :

यदि टी-20 वर्ल्ड कप (Icc t20 2024) के मैच टाई होते हैं तो फैसला सुपरओवर से होगा सुपरओवर भी टाई होता है तो तब तक सुपरओवर खेला जाएगा, जब तक की मैच का फैसला न आ जाए | 

बारिश आने पर क्या होगा

य़दि मैचों के दौरान बारिश ने खलल डाला तो सबसे पहले डकवर्थ-लुइस-नियम का इस्तेमाल कर फैसला निकाले की कोशिश की जाएगी | DLS के लिए कुछ शर्ते भी रखी गईं है |

अगर ग्रुप स्टेज  और सुपर-8 के  लिए DLS (The Duckworth-Lewis Method) का इस्तेमाल तभी होगा, जब दोनों ही टीमों ने कम से कम 5 ओवर का मैच खेला हो | इसके अलावा नॉकआउट मुक़ाबले में दोनों टीमों ने कम से कम 10 ओवर का मैच होना अनिवार्य है | 

पहले सेमीफाइनल  और फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे (T20 world cup 2024 semi final schedule) :

टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए 190 मिनट के extra time के अलावा विशेष स्थिति में रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन वहीं, दूसरे सेमीफाइनल के लिए केवल 250 मिनट का extra time रखा गया है |

ऐसा इसलिए किया गया है कि दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम को अगले दिन मैच न खेलना पड़े | क्योंकि 29 जून को फाइनल है और 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल मैच (T20 World Cup semi final 2024) खेला जाएगा | इसलिए 28 जून को टीम ट्रेवल कर अपने वेन्यू पर पहुंच सकती है |

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं(T20 World Cup 2024 – Teams) ? :

इस साल 20 टीमें (T20 world cup 2024 teams hindi) भाग लेंगी, मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए के अलावा आठ सर्वश्रेष्ठ टीम – इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड है वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने भी T20I टीम रैंकिंग के माध्यम से अपनी जगह टी-20 वर्ल्डकप में हासिल की है |

इन सबके अलावा आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने यूरोपीय क्वालीफायर में जगह बनाई, जबकि कनाडा ने अमेरिका क्वालीफायर जीता | नेपाल और ओमान एशिया क्वालीफायर से आगे बढ़े, जबकि नामीबिया और युगांडा अफ्रीका से दो क्वालीफाइंग टीमें थीं | पापुआ न्यू गिनी ने पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (2024 T20 World Cup)में अपनी जगह बनाई है |

भारत के मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से होंगे (Icc t20 world cup 2024 timings time table) :

भारत की टीम के मैच टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय समयानुसार रात (T20 world cup india timing table) 8 बजे शुरू होंगे | भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे |

इन सबके अलावा पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा | जबकि फाइनल मैच 7.30 बजे से खेला जाएगा |

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के मैच (India Match in T20 World Cup 2024, Indian Timing)

Read also: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में 8 हजार रन पूरे करने वाले बने पहले खिलाड़ी, विराट ने रचा इतिहास…

Exit mobile version