गदर 2 को चौथे दिन लगभग 10 करोड़ की ग्रॉस एडवांस बुकिंग मिली है. चौथे दिन यानी मंडे को फिल्म ने कमाई के मामले में कई सारे रिकार्ड्स चकनाचूर कर दिए हैं.
News jungal desk:– तारा और सकीना की गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. 22 साल पहले आई गदर की तरह इस बार भी लोग गदर 2 पर भर-भरकर प्यार बरसा रहे हैं दरअसल आपको बता दें तारा और सकीना (Tara and Sakina) की फिल्म गदर 2 ने ओपनिंग डे पर ही 40 करोड़ का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 43 करोड़ के आसपास रहा. वहीं तीसरे दिन तो यानी संडे को फिल्म ने कलेक्शन के मामले में 50 करोड़ का बड़ा आंकड़ा भी पार कर डाला.
उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म गदर 2 चौथे दिन 34 करोड़ का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है. गदर 2 को चौथे दिन लगभग 10 करोड़ की ग्रॉस एडवांस बुकिंग मिली है.
आइए एक नजर डालते हैं कलेक्शन पर
Day 1 [1st Friday]- ₹40.10 Cr
Day 2 [1st Saturday]- ₹43.08 Cr
Day 3 [1st Sunday]- ₹50 Cr
Day 4 [1st Monday]- ₹34 Cr (हो सकती है कमाई)
Total- 169.18 Cr