टेस्ट सीरीज में नए कोच के साथ उतर सकती है टीम इंडिया! BCCI के हाथ में फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत वैसी नहीं की जिस तरह उम्मीद की थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों ही टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया पूरे अंक हासिल करना चाहती थी लेकिन बारिश ने एक मैच ड्रॉ कराने पर उसे मजबूर कर दिया. भारत ने लंबे समय से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है और घर पर होने वाला वनडे वर्ल्ड कप कप्तान रोहित शर्मा से ज्यादा कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह अहम साबित होने वाला है.

News Jungal Desk: भारत इस वक्त कैरेबियन दौरे पर है जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम ने 1-0 के जीत हासिल की है. अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ इरादा क्लीन स्वीप करने का होगा. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले हर एक वनडे सीरीज को भारत के लिए बहुत अहम माना जा रहा है.

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन बारिश ने रोक दिया. मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के बाद भी भारत की जीत की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फिर गया. कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह दौरा बहुत अहम माना जा रहा है.

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद अब साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में खेलना है. यह दौरा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद होना है और टूर्नामेंट का नतीजा ही आगे टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के भविष्य को तय करेगा.

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. भारतीय टीम ने उनकी कोचिंग में कोई बड़ी सीरीज नहीं जीती बल्कि, एशिया कप और आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

राहुल द्रविड़ को नवंबर 2021 में भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी दी गई थी. तब से आज तक 1 एसीसी और 2 आईसीसी टूर्नामेंट में भारत खेलने उतरा जिसमें उन्हें निराशा ही हाथ लगी. एशिया कप के पहले दौर से भारत बाहर हुआ. टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हार मिली जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप राहुल द्रविड़ के लिए अग्निपरीक्षा की तरह ही होगा. यहां अगर टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिलती तो उनके आगे टीम इंडिया का कोच बना रहना मुश्किल हो जाएगा. वर्ल्ड कप के बाद बतौर मुख्य कोच उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है और इसे आगे बढ़ाना भारत के खिताब जीतने पर निर्भर करता है.

Read also: Himachal Weather: हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top