News Jungal Media

तीस्ता सीतलवाड़ को कोर्ट से लगा झटका, नियमित जमानत की याचिका हुई खारिज

गुजरात हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति निर्जर देसाई की पीठ ने सीतलवाड़ की जमानत याचिका को खारिज कर दिया और उन्हें तुरंत आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है. बता दें कि तीस्ता सीतलवाड़ अंतरिम जमानत हासिल करने के बाद से ही जेल से बाहर हैं.

News Jungal Desk: तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने सीतलवाड़ की नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया है, इसके साथ ही उन्हें वर्ष 2002 के गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए कथित तौर पर सबूत गढ़ने के आरोप में तुरंत आत्मसमर्पण करने का निर्देश जारी कर दिया है.

एक निजी समाचार एजेंसी के अनुसार न्यायमूर्ति निर्जर देसाई की पीठ ने सीतलवाड़ की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है और उन्हें तुरंत आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है. बता दें कि तीस्ता सीतलवाड़ अंतरिम जमानत हासिल करने के बाद से ही जेल से बाहर हैं. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, चूंकि आवेदक सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी हुई अंतरिम जमानत पर बाहर है, अतः उसे तुरंत आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया जाता है.

सीतलवाड़ और सह-अभियुक्त और पूर्व पुलिस महानिदेशक आर बी श्रीकुमार को पिछले साल 25 जून को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार क या था और एक अदालत ने उनकी पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद 2 जुलाई को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद वह सितंबर 2022 में जेल से बाहर आईं थी.

अहमदाबाद अपराध शाखा ने सीतलवाड़, श्रीकुमार और जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट के खिलाफ पहली FIR रिपोर्ट दर्ज की. इसके एक दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने एक

विशेष जांच दल द्वारा तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 2002 के गोधरा दंगों के मामलों में अन्य को दी गई क्लीन चिट को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. सीतलवाड़, श्रीकुमार और भट्ट पर सबूत गढ़ने और निर्दोष लोगों को मौत की सजा वाले अपराध में फंसाने की साजिश रचकर कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने दोषी पाया गया है.

Read also: अब QR-code के जरिए पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर होगी WhatsApp चैट, जानें तरीका

Exit mobile version