Tejashwi, मीसा से हो रही पूछताछ; डिप्टी सीएम बोले- झुकना आसान है, लड़ना मुश्किल

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव और मीसा भारती से आज पूछताछ की जा रही है। सीबीआई तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है, जबकि लालू की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से ईडी दफ्तर में सवाल-जवाब जारी है।

नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Land For Job Scam Case) से जुड़े मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पूछताछ कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ उनकी बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।

सीबीआई दफ्तर में जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग किया है, लेकिन देश में स्थिति यह है कि झुकना बहुत आसान है और लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है। हमने लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे भी।

दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

बता दें कि तेजस्वी यादव को सीबीआई तीन बार पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बीते बुधवार को सीबीआई द्वारा जारी समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) से उन्हें कोई राहत नहीं मिली और उन्हें 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश जारी किया गया।

16 लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप

उल्लेखनीय है कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 16 लोगों को सीबीआई ने आरोपी बनाया है। 2004 से 2009 के दौरान लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए अपने करीबियों से जमीन लेकर नौकरी देने का आरोप है।

Read also: जिसका रेप किया, उसी से की शादी,4 घंटे के लिए पेरोल पर आया दूल्हा, शादी करके फिर जेल गया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top