Site icon News Jungal Media

Telegram Ban in India :टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ़्तारी के बाद क्या भारत में बंद हो सकता है telegram ?

Telegram Ban in India

Telegram Ban in India :टेलीग्राम की राहें आसान होती नहीं दिख रही हैं। एक तरफ प्लेटफॉर्म के सीईओ की गिरफ्तारी और दूसरी तरफ भारत में इसके बैन को लेकर खबर। भारत में टेलीग्राम के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

अगर चीजें सही नहीं पाई जाती हैं तो इसे बैन (Telegram ban News) किया जा सकता है। यह जांच पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के तुरंत बाद शुरू हुई है।

टेलीग्राम फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ्तारी (pavel durov arrest news) के बाद से प्लेटफॉर्म की राहें मुश्किल होती दिख रही हैं। टेलीग्राम का रास्ता भारत में भी साफ नजर नहीं आता है।

एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने टेलीग्राम के खिलाफ (Telegram Ban) जांच शुरू कर दी है। अगर चीजें नियमों के अनुसार नहीं रहती हैं तो इसके भारत में बैन करने की स्थिति बन सकती है।

पावेल डुरोव की गिरफ्तारी पर एलन मस्क भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। मस्क ने कहा कि बाल शोषण जैसे मामले इंस्टाग्राम पर भी सामने आ चुके हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

वजह साफ है कि मार्क जुकरबर्ग सरकारों के इशारों पर काम करते हैं। फिलहाल, भारत में टेलीग्राम का भविष्य (telegram future in India) क्या हो सकता है। क्या मुश्किलें हो सकती हैं। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।

Read More : CDSL Bonus Share :CDSL के शेयरों पर 6% की बढोत्तरी ,एक शेयर खरीदने पर एक बोनस शेयर फ्री मिलेगा

मुश्किल में फंसा टेलीग्राम (Telegram Latest News)

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप की राहें आसान होती नहीं दिख रही हैं। एक तरफ प्लेटफॉर्म के सीईओ की गिरफ्तारी और दूसरी तरफ भारत में इसके बैन को लेकर खबर। एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप को जबरन वसूली और जुए जैसी आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है।

कहा गया कि भारत सरकार की ओर से इस मामले पर टेलीग्राम के खिलाफ जांच (telegram investigation in India) शुरू कर दी गई है। अगर चीजें सही नहीं पाई जाती हैं तो इसको बैन किया जा सकता है।

Read More : Mobile Tower Installation :अगर आप भी अपने घर की खाली छत को उपयोग में लाकर उससे पैसा कमाना चाहते है तो घर पर लगवाए मोबाइल टावर

भारत में टेलीग्राम का भविष्य? (Telegram Ban In India Soon?)

भारत सरकार की जांच गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeetY) द्वारा की जा रही है। इस बात को जाहिर तौर पर कोई नहीं झुठला सकता कि टेलीग्राम की भूमिका समय -समय पर कई गलत गतिविधियों में देखी गई है।

ऐसे में टेलीग्राम बैन करने का सरकार के लिए कोई बड़ी बात भी नहीं है, भारत में टेलीग्राम का भविष्य जांच एजेंसियों की शुरुआती जांच पर निर्भर करेगा। टेलीग्राम की प्राइवेसी भी कई बार सवालों के घेरे में आ चुकी है। 

Read More :  Kanpur Circle rate 2024 :कानपूर में 20% बढ़ाए जायेंगे जमीनों के रेट , जानें आपके एरिया की जमीन का क्या रेट है

Exit mobile version