गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस रविवार को खाई में गिर गई थी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गईजबकी 28 घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी मे भर्ती कराया गया। मामले में आज चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
News jungal desk: उत्तराखंड में रविवार को गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास हुए दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया की प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों से बातचीत से पता चला है की चालक लापरवाही से बस बहुत तेज चला रहा था। उसकी गलती से ही यह दुर्घटना हुई है।
मनेरी थाने में ड्राइवर मुकेश कुमार के खिलाफ मनेरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल चालक अभी एम्स में भर्ती है। उसके ठीक होने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। एसएसआई उमेश नेगी मामले की जांच करेंगे।
उत्तराखंड में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 28 घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी मे भर्ती कराया गया। इसमें से 7 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एम्स ऋषिकेश और दून अस्पताल देहरादून के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बस 35 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पर थाना मनेरी पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कुछ देर में डीएम अभिषेक रूहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। देर शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 28 घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया। नेगी करेंगे जांच।
Read also: सोनीपत में फिर लगी धारा-144, खान कॉलोनी में हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान