Agra: चालक की लापरवाही की वजह से हुआ हादसा, तीस स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार….

आगरा में तीस स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना बच्चों के घरवालों को दी गई। सूचना पर परेशान परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वह बच्चों को अपने साथ ले गए। हादसे के समय चालक मोबाइल पर कर रहा था। 

News jungal desk: उत्तर प्रदेश के आगरा में ब्रहस्पतिवार सुबह बच्चों से भरी स्कूली एक बस पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों ने देखा तो भागकर बस के पास पहुंचे। वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। किसी को अधिक चोट नहीं लगी है। 

हादसा बरहन थाना क्षेत्र में हुआ। यहां यूशुफपुर स्थित आरएलडी पब्लिक स्कूल की बस गांव से तीस बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। बरहन कस्बा के निकट सुबह करीब सात बजे बस सड़क किनारे रखी करब से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद बच्चे चीख पड़े। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे। 

लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। घटना की सूचना बच्चों के घरवालों को दी गई। सूचना पर परेशान परिजन भी मौके पर पहुंच गए। वह बच्चों को अपने साथ ले गए। बस में मौजूद बच्चों ने बताया कि हादसे के समय चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। 

Read also: शादी टूटी, हेल्थ बिगड़ी और फिर काम पर पड़ा असर;एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top