Site icon News Jungal Media

कानपुर में फल फूल रहा स्मैक का काला कारोबार,जानिए कौन है इसका सरगना

News Jungal Desk: शहर में सूखा नशा यानी कोकीन, हेरोइन और स्मैक अपनी जड़े जमा चुका है.अफीम और चरस से शुरू हुआ नशे का काला कारोबार अब हेरोइन, स्मैक और कोकीन cocaine तक पहुंच चुका है नशे की सप्लाई कहां से होती है और कानपुर में इसका सौदागर कौन है इसका राजफाश किया स्मैक के लती एक अधेड़ व्यक्ति ने
कानपुर के बड़े चौराहे पर बिजली पोल के बगल में अपना आशियाना बनाए यह दो अधेड़ स्मैक के लती है,कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस से बेख़ौफ़ यह लोग बड़े ही आराम से नशा करने में मसरूफ रहते है । मीडिया को देखते ही इनके हाथपांव फूलने लगे, और हाथ जोड़कर माफ़ी भी मांगी ,लेकिन सवाल था की यह नशा इनको कौन बेचता है, और कैसे इसका व्यापार बढ रहा है . इसको जानने के लिए जब स्मैक के लती आजाद से पूछा तो उसने बताया की सीपीसी माल गोदाम के पास रुखसाना बेगम नाम की महिला इसको बेचती है.आजाद ने बताया की एक पुड़िया की कीमत 150 रुपए होती है,उसका कहना था की हर आदमी को रुखसाना स्मैक नहीं देती है वो केवल जो नशेबाज होते हैं उनको पहचान कर ही देती है . ऐसे वो किसी को बिना जानें नही देती है ।

यह भी पढे : कानपुर : लव जिहाद मामला,मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को भगा ले गया

WhatsappFacebookTwitterLinkedinEmail
Exit mobile version