कार में एक ही युवक सवार था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घण्टों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
News jumgal desk: जगदलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल के खालेमुरवेंड में शुक्रवार-शनिवार की रात एक यात्री बस और कार के बीच जोरदार सड़क दुर्घटना हुई जिसमें नरेश ट्रैवल्स की बस ने विपरीत दिशा से आ रही महिंद्रा एक्सयूवी कार को जबरजस्त टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना भयानक था कि कार चालक कृष्णा गर्ग निवासी महाराष्ट्र की मौके पर ही मौत हो गई है।
वहीं कार बुरी तरह से छतिग्रस्त होने के कारण मृत कार चालक को घण्टों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही केशकाल एसडीएम, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी आनंद सोनी मौके पर पहुंचे। जानकारी देते हुए केशकाल थाना प्रभारी आनंद सोनी ने बताया कि कांकेर से जगदलपुर की ओर आ रही एक एक महिंद्रा कार को सामने से आ रही नरेश ट्रेवल्स की बस ने टक्कर मार दी। कार में एक ही युवक सवार था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घण्टों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।