कानपुर में बंदरों के आतंक की समस्या कई दिनों से है लेकिन जब भी उनके पकड़ने की बात की जाती थी तो नगर निगम वन विभाग के ऊपर मामला डाल देता था और वन विभाग नगर निगम के ऊपर. जिस वजह से कोई भी विभाग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा था ।
News jungal desk : कानपुर शहर में बंदरों का आतंक बहोत है. रोजाना कानपुर में बंदर कहीं ना कहीं किसी इलाके में आतंक मचाते रहते हैं. वहीं अभी तक कोई भी विभाग बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं कर रहा है. कई बार जब मामला तूल पकड़ता है तो विभाग एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी थोपते हैं. लेकिन अब शासन के निर्देश पर कानपुर नगर निगम को शहर से बंदरों के आतंक को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंप गई है. जिसके बाद अब नगर निगम ही बंदरों को पकड़ेगा और शहर वासियों को बंदरों के आतंक से मुक्त कराएगा
जिस क्रम में आप कानपुर नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर बंदरों को पकड़ा जा रहा है. कानपुर के किदवई नगर और बाबूपुरवा इलाके में 50 से अधिक बंदरों को नगर निगम की टीम ने पकड़ा है. वहीं अब पूरे शहर में बड़ा अभियान चला कर बंदरों को पकड़ा जाएगा. शहर वासी बंदरों के आतंक से बेहद परेशान है उन्हें अब राहत मिलने की उम्मीद है.
दो विभागों के बीच चलती रहती थी खींचतान
कानपुर में बंदरों के आतंक की समस्या कई दिनों से है. लेकिन जब भी उनके पकड़ने की बात की जाती थी तो नगर निगम वन विभाग के ऊपर मामला डाल देता था और वन विभाग नगर निगम के ऊपर जिस वजह से कोई भी विभाग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा था. लेकिन अब शासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि शहर में बंदरों को नगर निगम ही पकड़ेगा. इसके लिए वन विभाग ने एक पत्र भी नगर निगम को भेजा है. इसके बाद नगर निगम ने 2 दिन के ट्रायल के रूप में अभियान चलाना शुरु भी कर दिया है. जिसमें कानपुर दक्षिण में बाबू पुरवा और किदवई नगर इलाके में बंदरों को पकड़ा गया है. वहीं अब शहर में महा अभियान चलाकर बंदरों को पकड़ा जाएगा ।
Read also : भारतीय सेना की कई इलाकों में खच्चर और हेलीकॉप्टर की जगह 500 ड्रोन की तैनाती की योजना