कंपनी ने किया ये बड़ा एलान Go First के पायलटों के लिए अच्छी खबर

News Jungal Desk : गो फर्स्ट ने अपने पायलटों को उनके मौजूदा वेतन के अलावा प्रति माह 1 लाख रुपये की राशि की पेशकश की है। और बता दें कि कंपनी के लिए यह संकट का समय चल रहा है। और इसी कारण एयरलाइन को अपने संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित करना पड़ा है।

एक आंतरिक संदेश नोट में, वाहक ने बोला कि 1 जून से, कैप्टन या फिर पायलट-इन-कमांड को 1 लाख रुपये की मासिक वृद्धि (प्रतिधारण भत्ता) के साथ उनके वर्तमान वेतन का भुगतान भी किया जाएगा।

गो एयर ने ईमेल में बताया कि ‘फर्स्ट ऑफिसर्स’ यानी सह-पायलटों को उनके वर्तमान वेतन के अलावा, 1 जून से ‘50,000 रुपये’ के भत्ते के मासिक प्रतिधारण का भुगतान किया जाएगा।

बोनस भी दिया जाएगा

उपरोक्त प्रतिधारण भत्ते का भुगतान सभी कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर्स को किया जाएगा जो 31 मई, 2023 तक कंपनी के पेरोल पर हैं। एयरलाइन ने हाल ही में इस्तीफा देने वाले पायलटों के लिए रिटेंशन अलावेंस शुरू करने की पेशकश की है, लेकिन 15 जून तक इस्तीफा वापस लेने पर सपोर्ट किया जाएगा। गो फर्स्ट ने आगे कहा कि वह जल्द ही अपने लंबे समय से सेवा करने वाले स्टाफ सदस्यों को पुरस्कृत करने के लिए ‘दीर्घायु बोनस’ शुरू करेगा।

Read also : नेत्र विभाग जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान जागरूकता हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top