Site icon News Jungal Media

इस तारीख को खुलेंगे श्री गंगोत्री धाम के कपाट, हिंदू नववर्ष पर तय हुआ समय

नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखीमठ में 108 गंगोत्री मंदिर समितियों के विद्वान आचार्यों व तीर्थ पुरोहितों ने ने पंचांग गणना के बाद श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और समय का ऐलान किया है.

News Jungal Desk : श्री गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर शनिवार 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर खुल जायेंगे . नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखीमठ में 108 गंगोत्री मंदिर समितियों के विद्वान आचार्यों व तीर्थ पुरोहितों ने पंचांग गणना के बाद कपाट खुलने की तिथि और समय का ऐलान कर दिया है ।श्री 108 गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं तीर्थ पुरोहित हरीश सेमवाल व मंदिर समिति सचिव और तीर्थ पुरोहित सुरेश सेमवाल ने विधिवत कपाट खुलने की तिथि बताई है .

इस अवसर पर  मां गंगा की उत्सव डोली के धाम प्रस्थान का भी कार्यक्रम तय हुआ.   मां गंगा की उत्सव डोली 21 अप्रैल को मुखीमठ से प्रस्थान कर भैरवनाथ के मंदिर पहुंचेगी. 22 अप्रैल को भैरो घाटी से मां गंगा की डोली सुबह 9.30  बजे तक गंगोत्री धाम पहुंच जाएगी औरऔर 22 अप्रैल को ही दोपहर 12.35 बजे श्री गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

कपाट खुलने की तारीख तय होने के समय मंदिर समिति अध्यक्ष हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, कोषाध्यक्ष महेश सेमवाल, उमेश सेमवाल, मंद्राचल सेमवाल, गिरीश सेमवाल, वसुदेव सेमवाल मौजूद रहे. बता दें कि मां यमुना के कपाट भी अक्षय तृतीया के दिन ही खुलते हैं. 

यह भी पढ़े : कानपुर: हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में गीता संदेश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया

Exit mobile version