Site icon News Jungal Media

गोरखपुर: काफी दिनो से अवसाद में था कर्मचारी, जहर खाकर की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव…

सहजनवां थाना क्षेत्र के लुचुई निवासी रद्युनाथ प्रजापति के पुत्र शिवाजी प्रजापति एक दवा कंपनी में काम करते थे। काफी दिनो से अवसाद में चल रहे थे अत: उन्होने जहर खा कर आत्महत्या करली।

News jungal desk: गोरखपुर जिले में कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में किराये के मकान में कमरा बंद कर दवा कंपनी के कर्मचारी शिवाजी प्रजापति (30) ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली । मकान मालिक द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि शिवाजी अवसाद में था, जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार, सहजनवां थाना क्षेत्र के लुचुई निवासी रद्युनाथ प्रजापति के पुत्र शिवाजी प्रजापति एक दवा कंपनी में काम करते थे। वह मोहद्दीपुर में प्रदीप निषाद के मकान में किराये पर रहते थे। बताया जा रहा है की वह काफी दिनों से अवसाद में थे और कई बार घरवाले भी समझा चुके थे, लेकिन वह अक्सर खुद को कमरे में बंद कर लेते थे।

बृहस्पतिवार दोपहर में भी उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इस दौरान मकान मालिक को शक हुआ तो वह दरवाजा खटखटाने लगे। दरवाजा खुलवाने की कोशिश करने पर भी जब अंदर से आवाज नहीं आई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो शिवाजी की मौत हो चुकी थी। उनके मुंह से झाग निकला था, इस वजह से जहर की आशंका है। प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा ने बताया कि युवक ने जहर खा कर खुदकुशी कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Read also: ट्रेन में महिला सिपाही से दरिंदगी करने वाला आरोपी पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर

Exit mobile version