Site icon News Jungal Media

Hardoi: बकरे की जान बचाने के चक्कर मे कुएं में उतरा था किसान, जहरीली गैस की चपेट में आकर हुई मौत…

बकरे को निकालने के लिए किसान कुएं में उतरा था। इसी दौरान जहरीली गैस के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। ग्रामीणों ने उसे निकालकर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

News jungal desk: हरदोई जिले में कुएं में गिरे बकरे को निकालने के लिए नीचे उतरे किसान की हालत बिगड़ गई। किसी तरह उसे निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के बरौना निवासी सतनु उर्फ सियाराम (50) खेती करते थे।

उनके मकान के सामने ही एक कुआं है। इस सूखे कुएं में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उनका बकरा गिर गया था। बकरे को निकालने के लिए वह भी कुएं में उतर गए। इसी दौरान जहरीली गैस के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। ग्रामीणों ने उन्हें निकालकर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read also: ‘Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani’ की कमाई में भारी गिरावट, फिर भी फिल्म ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

Exit mobile version