मैनपुरी में पिता ने ज बेटे कोमार्निगं वाक करने को कहा तो बेटा इतना नराज हो गया कि उसने खुद को तमंच्चे से गोली मारकर खुद खुशी कर ली ।
News Jungal Desk : यूपी के मैनपुरी Mainpuri जिले में एक पिता ने अपने बेटे को सुबह के समय टहलने को कहा तो बेटा इतना गुस्सा गया कि घर में रखे तमंचे गोली मार ली और आत्महत्या कर ली . गोली आवाज सुनकर परिजन दौड़ पड़े अन्दर जाकर देखा तो बेटा खून से लथपथ था .बेटे की मौके पर ही मौत हो गई । घर में कोहराम छा गया ।
घटना बुधवार सुबह की है .कुरीवली कोतवाली क्षेत्र के चंदापुरा निवासी नथ्थू सिंह श्रीवास्तव का 20 वर्षीय पुत्र शिवम बीएससी का छात्र था ।पुलिस की तैयारी कर रहा था । बुधवार सुबह 6 बजे सोकर उठा तो पिता ने टहलने न जाने को लेकर डाट दिया तो गुस्साए पुत्र ने अन्दर जाकर गोली मारली । घटना की जानकारी पुलिस चौकी को दी गई ,मौके पर पुलिस बल पहुॅची और साथ ही फाॅरेसिंक टीम भी आ गई । पुलिस ने घटना की जानकारी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में कोई तहरीर नही दी गई । घटना की जानकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार होगी ।
यह भी पढ़े : समान नागरिक संहिता क्या है और यह क्यों जारूरी है ।