बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही फिल्म ‘एनिमल’ , करोड़ों पार

रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म ने कम दिनों में ही खूब धूम मचा दिया , वायलेंस के साथ अलग एक्शन के लिए फिल्म जानी जाती है.फिल्म ने 10 वें दिन में भीअच्छी कमाई की.

News Jungal Desk kanpur : रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर खूब कमा रही है.संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म दर्शकों को खूब भा गई है.फिल्म में एक्शन सीन भरभर कर हैं. और वीकेड में फिल्म सबसे ज्यादा देखी जानी वाली बनी है. 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को 10 दिन बीत गुजर चुके है.

फिल्म के कमाई की बात करें तो,एनिमल ने पहले वीकेंड में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 23 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.शनिवार को फिल्म ने 50 % से ज्यादा की उछाल देखी थी. और 34 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली थी.लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा यहीं नहीं था.

फिल्म 10वें दिन भी 37 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन हुआ था.यानी दूसरे वीकेंड में भी फिल्म अपनी ही रफ्तार से चल रही थी. कुल मिलाकर फिल्म 600 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया .

यह भी पढ़े : MP में किसका होगा ‘राज’? शिवराज से मिले खट्टर, भोपाल में हलचल तेज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top