News Jungal Media

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का पहला गाना ‘लाल पीली अंखियां’ हुआ रिलीज, जमकर थिरके शाहिद-कृति…

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के मेकर्स ने आज फिल्म का पहला गाना ‘लाल पीली अखियां’ रिलीज कर दिया है।जिसमे शाहिद-कृति के जबर्दस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं। यह फिल्म 9 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी।

News jungal desk: अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। आपको बता दें कि बुधवार को मेकर्स ने फिल्म का टाइटल और पोस्टर रिलीज किया था। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म शुरुआत से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में आज शुक्रवार को मेकर्स ने इस फिल्म का पहला गाना ‘लाल पीली अखियां’ रिलीज कर दिया है। 
फिल्म के पहले गाने में जमकर थिरके शाहिद-कृति

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फ्रेश जोड़ी गाने में खूब धमाल मचाती हुई नजर आ रही है। फिल्म के पहले ‘लाल पीली अखियां’ में शाहिद-कृति के जबर्दस्त डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं। गाने में नीली साड़ी में कृति सेनन बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, स्टाइलिश बूट और शेड्स के साथ काले रंग की ड्रेस में काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस गाने में शाहिद अपने धमाकेदार डांस से धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के पहले गाने में शाहिद कपूर और कृति सेनन के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। 

वैलेंटाइन के मौके पर पर्दे पर रोमांस करेंगे शाहिद-कृति

आपको बता दें कि शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पहले गाने ‘लाल पीली अखियां’ को साझा किया है। अभिनेता ने पोस्ट साझा कर लिखा, ‘आज हिला दे सारी दुनिया, क्योंकि ‘लाल पीली अखियां’ अब रिलीज हो गया है।’ कृति सेनन और शाहिद कपूर एक असंभव प्रेम कहानी के साथ बड़े पर्दे पर पहली बार रोमांस करते हुए सभी को नजर आएंगे। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ इसी साल फरवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वैलेंटाइन के मौके पर इनकी जोड़ी पर्दे पर धमाल मचाएगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 9 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी। ये दोनों बॉलीवुड के पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं। दोनों पहली दफा किसी रॉम-कॉम में स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। 

Read also: मैं अटल हूं का नया गाना ‘हिंदू तन-मन,हिंदू जीवन,रग-रग हिंदू मेरा परिचय’ हुआ रिलीज, इस दिन आएगी फिल्म…

Exit mobile version