भारत में रमजान का पवित्र महीना 24 मार्च शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है. शुक्रवार को पहला जुमा होगा और उस दिन से ही रोजा रखा जाएगा. आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, जयपुर, लखनऊ जैसे बड़े शहरों में सेहरी और इफ्तार का समय
News jungal desk : भारत में रमजान का पवित्र महीना 24 मार्च शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है । और शुक्रवार को पहला जुमा होगा और उस दिन से ही रोजा रखा जाएगा । मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान एक पवित्र महीना है, जिसमें पूरे माह रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं । रमजान इस्लामिक कैलेंडर का 9वां माह है । इस पूरे माह खुदा के बताए रास्ते पर चलने और मानवता की सेवा करने की कोशिश होती है । गरीबों को अपनी कमाई का एक हिस्सा दान किया जाता है । जो उनके जीवन में भी खुशहाली लाता है ।
रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग सूर्योदय पूर्व नमाज अदा करते हैं और उसके बाद सहरी करते हैं । और फिर वे दिनभर रोजा रखते हैं. शाम के समय में जब सूर्य ढलता है तो उसके बाद खजूर खाकर रोजा खोलते हैं । उससे पहले नमाज पढ़ी जाती है । फिर इफ्तार शुरू होता है । इफ्तार के लिए स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं । और लोग अपने परिजनों, दोस्तों और शुभ चिंतकों के साथ इफ्तार करते हैं । पवित्र रमजान के महीने में ईमानदारी से कमाए गए पैसों से सहरी और इफ्तार की जाती है।
रहमतें बरसाने वाला महीना है रमजान की आमद हैरहमतें बरसाने वाला महीना है आओ आज सब खताओं की माफी मांग लेंदर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,खुशियों, भरी रहे आपकी यह जिंदगीगम का साया कभी आप पर न आए, दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएंरमजान मुबारक!
देश के बड़े शहरों में सहरी और इफ्तार का समय
शहर…..सहरी का समय….इफ्तार का समय
दिल्ली….सुबह 05:06 बजे…शाम 06:35 बजे
मुंबई…..सुबह 05:29 बजे…शाम 06:50 बजे
चेन्नई…..सुबह 05:02 बजे…शाम 06:20 बजे
कोलकाता..सुबह 04:26 बजे…शाम 05:48 बजे
नोएडा….सुबह 05:05 बजे…शाम 06:34 बजे
गुड़गांव…सुबह 05:07 बजे…शाम 06:36 बजे
जयपुर….सुबह 05:13 बजे…शाम 06:41 बजे
पटना….सुबह 04:36 बजे….शाम 06:02 बजे
जम्मू….सुबह 05:12 बजे….शाम 06:45 बजे
चंडीगढ़..सुबह 05:06 बजे….शाम 06:37 बजे
इंदौर….सुबह 05:16 बजे….शाम 06:41 बजे
अहमदाबाद..सुबह 05:29 बजे..शाम 06:52 बजे
हैदराबाद…सुबह 05:08 बजे…शाम 06:30 बजे
उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में सहरी और इफ्तार का समय
आगरा…सुबह 05:01 बजे….शाम 06:31 बजे
अलीगढ़..सुबह 05:00 बजे….शाम 06:33 बजे
बरेली….सुबह 04:45 बजे….शाम 06:26 बजे
लखनऊ..सुबह 04:49 बजे….शाम 06:20 बजे
कानपुर…सुबह 04:52 बजे….शाम 06:22 बजे
मेरठ…. सुबह 05:00 बजे….शाम 06:33 बजे
प्रयागराज..सुबह 04:47 बजे….शाम 06:16 बजे
Read also :: भीषण गर्मी से रोजगार पर भयानक संकट की आशंका,क्या 7 साल में हीटवेव के कारण छिन जाएंगी 8 करोड़ जॉब्स